News Room Post

Hathras Case: योगी सरकार ने हाथरस कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, कही ये बात

Yogi SC Supreme Court

नई दिल्ली। हाथरस मामले में योगी सरकार सख्ती के साथ पेश आते हुए मामले में सुस्त रहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इस मामले SIT जांच के अलावा सीबीआई जांच की भी सिफारिश कर दी है। आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करते हुए इस घटना में सीबीआई जांच को जरूरी बताया है। योगी सरकार की तरफ से दायर किए गए हलफनामें में कहा गया है कि, अदालत को मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश देना चाहिए। हलफनामे में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को CBI जांच की निगरानी करनी चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले में योगी सरकार द्वारा CBI जांच कराए जाने को लेकर पीड़िता के परिवार का कहना है कि, वो सीबीआई जांच नहीं बल्कि न्यायिक जांच चाहते हैं।

गौरतलब है योगी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि, पीड़िता का अंतिम संस्कार उसके परिवार वालों की रजामंदी पर हुआ और अंतिम संस्कार के वक्त पीड़िता के परिवार वाले वहां मौजूद भी थे। योगी सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि, हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं। इस मामले में हमने पहले SIT का गठन किया और अब सीबीआई जांच की सिफारिश की है। सुप्रीम कोर्ट CBI को जांच संभालने का आदेश दे।

बता दें कि हाथरस की घटना ने सूबे में राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। उधर, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित समुदाय की महिला के साथ गैंगरेप और उसकी मौत के बाद तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पुलिस ने जिले के चंदपा थाने में जाति आधारित संघर्ष की साजिश, सरकार की छवि बिगाड़ने के प्रयास और माहौल बिगाड़ने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। प्रदेश भर में इस संबंध में कुल 21 मुकदमे दर्ज किये गये हैं।

हाथरस मामले को भुनाने की कोशिश में लगे लोगों को उस वक्त झटका लगा जब दिल्ली से हाथरस जा रहे 4 लोगों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से बताया जा रहा है। सोमवार की रात जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से मोबाइल, लैपटॉप व भड़काऊ साहित्य बरामद किया गया।

Exit mobile version