News Room Post

चीन का यह रिसर्चर कोरोना को लेकर करने वाला था बड़ा खुलासा, हो गई हत्या

बीजिंग। कोरोनावायरस और उसके संक्रमण के फैलाव को लेकर चीन दुनिया भर में सवालों के घेरे में आ गया है। चीन की वुहान लैबपर कोरोना वायरस को बनाने के आरोप लग रहे हैं। जिसके चलते चीनी सरकार लगातार स्पष्टीकरण दे रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक चीन ने कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षणों को दुनिया से छिपाया।

अब चीन अपने ही रिसर्चर के एक दावे और उसकी मौत के बाद फिर से दुनिया के निशाने पर आ गया है। कुछ समय पहले चीन के एक रिसर्चर ने दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस को लेकर एक बहुत बड़ी खोज कर ली है। इसके कुछ ही देर बात उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई। पुलिस अभी तक ये पता नहीं लगा पाई है कि इस हत्या का मकसद क्या था। हत्या करने वाले ने बाद में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

चीन के उस रिसर्चर का नाम डॉक्टर बिंग लिऊ बताया जा रहा है। बिंग लिऊ यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में काम कर रहे थे. 37 साल के डॉक्टर बिंग लिऊ अपने अपार्टमेंट में अकेले थे। रॉस टाउनशिप के उनके अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर को एक आदमी घुसा था। उस आदमी का नाम हाओ गू बताया जा रहा है।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाओ गू डॉक्टर बिंग लिऊ के खुले दरवाजे से उनके फ्लैट में घुस गया और घुसते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं। लिऊ के सिर, गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों में गोलियां लगीं। वहीं पर लिऊ की मौत हो गई। पिट्सबर्ग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर लिऊ की पत्नी उस वक्त घर पर नहीं थीं। बताया जा रहा है कि दंपति के कोई बच्चा नहीं था।

लिऊ यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। UPMC ने उनकी मौत पर दुख जताया है। UPMC की तरफ से कहा गया है कि वो कोरोना को लेकर एक बड़ी खोज के करीब पहुंच गये थे।

बयान में कहा गया है कि लिऊ कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खोज के करीब थे। वो कोरोना के संक्रमण के सेल्यूलर मैकेनिज्म को लेकर रिसर्च कर रहे थे। UPMC की तरफ से कहा गया है कि अब वो कोशिश करेंगे कि लिऊ के अधूरे काम को पूरा किया जा सके। गौरतलब है कि चीन पर कोरोनावायरस की शुरुआत को लेकर आरोप लगते रहे हैं। कई खुलासे भी हो रहे हैं, कुछ समय पहले वुहान डायरी नाम से एक डायरी भी खूब चर्चाओं में रही थी। जिसमें वुहान लैब को लेकर कुछ दस्तावेज थे।

Exit mobile version