News Room Post

Yogi Adityanath on POK : 6 महीने में भारत का हिस्सा होगा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा

Yogi's Sarcasm on Congress : यूपी सीएम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, आपके पास मौका है, इटली में एक राम मंदिर का निर्माण करा दीजिए। अगर राम मंदिर से चिढ़ है तो बजरंगबली का ही एक मंदिर बनवा दीजिए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में एक रैली के दौरान कहा, कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम उसको पूजेंगे नहीं, हम वही करेंगे जिसका वो हकदार है। पाकिस्तान को अब पीओके बचाना भी मुश्किल हो रहा है। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, 6 महीने के अंदर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा।

यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय कहा जाता था कि आतंकवादी सीमा पार से आए हैं। अरे तो आपकी मिसाइल किसलिए हैं। जैसे मोदी जी ने एयर स्ट्राइक करके सीधे पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का खात्मा किया, आप भी करते। ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ने छापा कि पाकिस्तान के अंदर तीन साल में जितने बड़े आतंकवादी मारे गए उनको मारने वालों में भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ है।

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, आपके पास मौका है, इटली में एक राम मंदिर का निर्माण करा दीजिए। अगर राम मंदिर से चिढ़ है तो बजरंगबली का ही एक मंदिर बनवा दीजिए।

योगी ने कहा कि इस छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन धरा पर जब मैं आता हूं तो मुझे याद आता है कि जब देश में मुगलों का आतंक था, जब औरंगजेब हिंदुओं पर जजिया कर लगा रहा था, तब उस कालखंड में छत्रपति शिवाजी ने हिन्दवी राज्य की स्थापना की थी। आज मुझे आश्चर्य होता है कि यहां कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले कह रहे थे कि उनकी सरकार आएगी तो राम मंदिर को धुलवाएगी। अरे जनता इस लायक ही नहीं छोड़ेगी कि अयोध्या पहुंच भी पाओ।

योगी बोले, आज की ये कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। ये कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं है जिसको सरदार पटेल और लोकमान्य तिलक ने नेतृत्व दिया था। ये कांग्रेस सोनिया कांग्रेस है, राहुल कांग्रेस है। कांग्रेस का जो चुनावी घोषणापत्र है वो मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है।

Exit mobile version