News Room Post

अमित शाह ने कर्नाटक में कहा जो सीएए के खिलाफ हैं, वो दलित विरोधी हैं

नई दिल्ली। हुबली, कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जो लोग सीएए के खिलाफ हैं, वे दलित विरोधी हैं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने देश को धर्म के आधार पर बांटा है। अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह साबित करने की चुनौती दी कि संशोधित नागरिकता कानून किसी भी भारतीय मुस्लिम की नागरिकता छीन लेगा। साथ ही उन्होंने गांधी को यह कानून पूरा पढ़ने की सलाह भी दी।Amit Shah BJP West bengalअमित शाह ने हुबली में भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, सीएए में ऐसी कोई धारा नहीं है जो मुसलमानों की नागरिकता लेने की बात करती हो।

शाह ने कहा, “मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं। सीएए पूरी तरह पढ़ें, अगर आपको कुछ भी ऐसा मिले जो भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता लेता हो। हमारे संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आपके साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जद(एस), बसपा और सपा पर सीएए को लेकर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई अन्य भाजपा नेता रैली में शामिल हुए।

भाजपा के राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान के तहत सीएए को लेकर कर्नाटका के हुबली में एक सभा में बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है।

कांग्रेस और पाक में क्या रिश्ता है-अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी भी कहते हैं कि 370 नहीं हटना चाहिए, इमरान खान भी कहते हैं नहीं हटना चाहिए। दोनों कहते हैं कि सीएए नहीं आना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच रिश्ता क्या है। राहुल बाबा के नाना जी जो गलती करके गए थे नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे सुधारने के काम किया है।

हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को दिखाए काले झंडे

कर्नाटक में हुबली मेंगृहमंत्री अमित शाह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इससे पहले अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

Exit mobile version