News Room Post

Kapil Mishra on Uniform Civil Code: BJP नेता कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, बताया इस तारीख को हो सकता है UCC पर फैसला

Kapil Mishra

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया है। पहली दफा पीएम मोदी ने यूसीसी पर अपने मन की बात कही। उनके बयान के बाद से विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। यूसीसी को लेकर सभी जगह चर्चा तेज होने लगी है। यूसीसी को लेकर सभी राजनीति दलों की तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हालांकि यूसीसी को लेकर पार्टियों में दो फाड़ भी होते दिखाई दे रहा है। कुछ दल यूसीसी के समर्थन में खड़े नजर आ रहे है, वहीं कुछ दल इसका विरोध कर रहे है और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे है। इसी बीच दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने समान नागरिकता कानून को लेकर बड़ा दावा किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि यूसीसी पर 5 अगस्त को फैसला आ सकता है।

दरअसल इसके पीछे का तर्क उन्होंने ये दिया है कि 5 अगस्त को कई अहम फैसले लिए गए थे। जिनमें 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण की घोषणा। इसके अलावा मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को घाटी से आर्टिकल 370 हटाई गई थी। इसीलिए अब भाजपा नेता ने 5 अगस्त को यूसीसी आने पर फैसला आने का दावा किया है।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट में क्या लिखा-

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ”5 अगस्त को हुआ राम मंदिर का निर्णय, 5 अगस्त को हटी धारा 370, 5 अगस्त भी आने वाला है और यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) भी। जय श्री राम।”

Exit mobile version