News Room Post

Acharya Pramod Krishnam: ‘औरंगजेब हमारा आदर्श नहीं, हिंदू किसी से नहीं डरते’, अब कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भरी हुंकार

acharya pramod krishnam

नई दिल्ली। हिंदू धर्म और रामचरितमानस की चौपाइयों को लेकर लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच कांग्रेस के प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक न्यूज चैनल के डिबेट में कहा कि हिंदू संस्कृति और सनातन संस्कृति सत्य पर आधारित है। हमारी संस्कृति को मिटाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन इस मिटाया नहीं जा सका। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत में 800 साल मुगलों ने राज किया। उन्होंने हमारी संस्कृति मिटाने की कोशिश की, लेकिन हम नहीं मिटे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारा आदर्श औरंगजेब नहीं है। न हमारा हीरो चंगेज खान या अंग्रेज हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हमारे आइडल सुभाष चंद्र बोस हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हिंदू किसी से डरता नहीं है। अगर डरता है, तो परमात्मा से ही डरता है। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू संस्कृति को कुचलने की कोशिश की गई है। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी हिंदुओं के पक्ष में विचार रखते रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बार लिखा था कि जो भी कांग्रेस में हिंदुओं की बात करता है, उसे पसंद नहीं किया जाता। आचार्य प्रमोद कृष्णम इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ विवाद में खुलकर सचिन पायलट का साथ भी देते नजर आ चुके हैं।

आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले प्रियंका गांधी वाड्रा के यूपी में सलाहकार भी रहे हैं। वो यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। एक बार ऐसे ही एक विवाद पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और सांसद जयराम रमेश से भी ट्विटर पर उनकी जंग हो चुकी है। आचार्य प्रमोद एक बार कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे। हालांकि, उसमें उनको पराजय का सामना करना पड़ा था। काफी दिनों से वो ऐसी बात कह और लिख रहे हैं, जो कांग्रेस की स्थापित लाइन से उलटी मानी जाती है।

Exit mobile version