News Room Post

दिल्ली : दमकल विभाग के पास मदद के लिए आए 45 कॉल

Maujpur Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली दमकल विभाग ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों से उसके पास मदद के लिए कुल 45 फोन कॉल आए। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “आग लगने की सूचना के कुल 45 फोन कॉल आए, दमकल विभाग के एक वाहन पर पत्थरबाजी की गई और एक वाहन को पूरी तरह जला दिया गया। तीन दमकल कर्मी घायल हो गए।”

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से प्रदर्शनकारियों के दो गुटों के बीच हिंसा चल रही है। हिंसा फैलने के बाद मौजपुर और जाफराबाद जैसे हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सोमवार को सीआरपीएफ की आठ कंपनियां तैनात कर दी गई थीं।

मंगलवार को भी पत्थरबाजी

बता दें कि सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने वालों और समर्थन करने वालों के बीच हुई हिंसा में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि ये हिंसा अभी पूरी तरीके से रुकी नहीं है, मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई।

100 से ज्यादा लोग घायल

बता दें कि जिन 5 लोगों की मौत हो चुकी है, उसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है।

DCP अमित शर्मा को आया होश

कल दिल्ली के गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान घायल हुए शाहदरा के DCP अमित शर्मा को अस्पताल में होश आ गया है। कल रात उनकी एक सर्जरी हुई थी और आज सुबह उनका CT स्कैन किया गया। अब वह सुरक्षित हैं और ख़तरे से बाहर हैं।

Exit mobile version