News Room Post

Delhi: ‘केजरीवाल, मनीष, सत्येंद्र को दे दो जहर…’, जानिए क्यों AAP सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी इन दिनों काफी मुश्किल में है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली सरकार के कई दिग्गज इस वक्त कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं। एक तरफ जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे हैं। वहीं, सत्येंद्र जैन मनी लॉन्डिग मामले में जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी कई आरोप लगे हैं। अब अपनी पार्टी के नेताओं पर लग रहे आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने न सिर्फ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्यवाही पर सवाल उठाए बल्कि भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला…

ED की जांच को झूठा करार देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सब नाटक चल रहा है। कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने जो बातें कहीं है कि मनीष सिसोदिया ने 14 मोबाइल तोड़ दिए वो सब बातें झूठ है। 5 मोबाइल तो खुद प्रवर्तन निदेशालय के पास मौजूद हैं। ईडी पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिन मोबाइल के IMEI नंबर कोर्ट में दिए गए हैं वो उन लोगों के हैं जो कि संजय सिंह के घर में काम करते हैं।

‘केजरीवाल, मनीष, सत्येंद्र को दे दो जहर…’- संजय सिंह

आगे संजय सिंह ने ED की जांच पर नाराजगी जताते हुए संजय सिंह ने कहा कि अगर इन लोगों को हमें जिंदा देखने में परेशानी है तो ये लोग हमें (अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह) जहर की पुड़िया दे दे और कहे कि सब खत्म कर लो। पर जो झूठे नाटक चल रहे हैं ये क्यों खेल रहे हैं। आगे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए संजय सिंह ने कहा कि इन (बीजेपी) लोगों को मांगी मांगनी चाहिए क्योंकि ये लोग उस आदमी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं जिसका लक्ष्य केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा देना था। खैब अब देखना होगा कि संजय सिंह के इस बयान पर भाजपा की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है

Exit mobile version