पटियाला। पंजाब के पटियाला में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। यहां हिंदूवादी संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर पटियाला समेत कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। पटियाला में कल शाम से आज सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था। फिलहाल जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने कल खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने वाले हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगला को शिवसेना ने पार्टी से निकालने का एलान भी कर दिया है, लेकिन सिंगला का कहना है कि उन्हें कोई पार्टी से निकाल नहीं सकता।
कल कालीमाता मंदिर के पास से सिंगला ने अपने समर्थकों के साथ खालिस्तान विरोधी मार्च निकाला था। वहीं, दूसरी तरफ से खालिस्तान समर्थक भी इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने जब दोनों को रोकने की कोशिश की थी, तो उस पर पथराव किया गया था। एक इंस्पेक्टर के हाथ पर तलवार भी मारी गई थी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी थी। जिसके बाद यहां शाम को तनाव खत्म न होते देखकर कर्फ्यू लगाना पड़ गया था। सूबे के सीएम भगवंत मान ने एलान किया है कि किसी को भी हिंसा करने की छूट नहीं मिलेगी।
Punjabis are tied in with our Guru’s teachings of Universal Brotherhood & Oneness. No antisocial elements should be allowed to incite divide in our society. Patiala incident occurred due to gross failure of Pb Govt to anticipate & control the mob. Responsibility should be fixed..
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 29, 2022
अब खबर ये है कि मान सरकार जिले के एसएसपी और आईजी रेंज को हटा सकती है। दूसरी तरफ इस घटना पर सियासत भी तेज है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी AAP की तरफ से कहा गया है कि कल का झगड़ा अकाली दल और शिवसेना के बीच हुआ और इसमें बीजेपी युवा मोर्चा भी शामिल था। वहीं, बीजेपी के नेता वरुण जिंदल ने तलवार लहराते लोगों की फोटो जारी की है। बीजेपी और कांग्रेस ने इस हिंसा को भगवंत मान सरकार की नाकामी भी बताया। कुल मिलाकर अभी ये मुद्दा ठंडा होता नहीं दिख रहा है।