News Room Post

आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ जुड़े कपिल गुर्जर के तार, फोन से मिले कई फोटो

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे सीएए विरोध प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर फायरिंग करनेवाले कपिल गुर्जर की फोन से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को कुछ तस्वीरें मिली है। ये तस्वीरें आम आदमी पार्टी की मुसीबत को बढ़ा सकती है। क्योंकि तस्वीरों में वह आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ तस्वीरों में नजर आ रहा है।

कपिल गुर्जर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली हुई है। क्राइम ब्रांच की मानें तो कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन पर कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिन्होंने 1 फरवरी को शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की थी। इन तस्वीरों में कपिल को आतिशी और संजय सिंह जैसे AAP नेताओं के साथ देखा जा सकता है।


कपिल को एक साल पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होते देखा जा सकता है, जो उनके फोन से बरामद हुई तस्वीरों में है। कपिल गुर्जर अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ AAP में शामिल हुए थे।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी कपिल गुर्जर से पूछताछ में ये अहम खुलासा किया है। इतना ही नहीं कपिल के पिता गजे सिंह गुर्जर भी आप से जुड़े हुए हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक पूछताछ में कपिल गुर्जर ने बताया कि उसने और उसके पिता ने वर्ष 2019 के शुरुआती महीने में आप की सदस्यता ली थी।

क्राइम ब्रांच को कपिल गुर्जर के मोबाइल में कुछ फोटो मिले हैं जिससे ये अहम खुलासा हुआ है। इन तस्वीरों में आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, आप नेता आतिशी के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में कपिल के पिता गजे सिंह गुर्जर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ नजर आ रहे हैं।

ये तस्वीरें तकरीबन एक साल पहले की बताई जा रही हैं। इन तस्वीरें में कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते नजर आ रहा है। उस वक्त कपिल और उसके पिता के साथ साथ कपिल के करीब एक दर्जन से ज्यादा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ली थी। कपिल गुर्जर इस दौरान आप पार्टी ने दिग्गज नेताओं के साथ नजर आ रहे है। इस दौरान उसने बकायदा आम आदमी पार्टी की टोपी भी लगा रखा है। कपिल गुर्जर ने बीते एक फरवरी को शाहीन बाग इलाके पहुंचकर अचानक पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग की थी। गोली चलते ही यहां हड़कंप मच गया था।

Exlusive Video

Exit mobile version