News Room Post

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और औवेसी को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी पर हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि केजरीवाल अब हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, ओवैसी भी पढ़ेंगे। दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए पहले शाहीन बाग प्लान बनाया, लेकिन जब वो प्लान फेल होने लगा तो हनुमान चालीसा गाने लगे। केजरीवाल ने एक चैनल के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

कपिल मिश्रा ने मंगलवार सुबह ट्वीट के जरिए अरविंद केजरीवाल और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधा। कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया,” केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेगा। ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना हैं। एक होकर वोट करना हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हम सबकी एकता से 20 प्रतिशत वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी। इससे पहले सोमवार को भी कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल पर हमला बोला था।”

इससे पहले सोमवार को कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को अपना नाम बदल कर मुस्लिम लीग रख लेना चाहिए। क्योंकि उमर खालिद, अफजल गुरू, बुरहान वानी आतंकवादियों को अपना बाप मानने वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से डर लग रहा है।

एक निजी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने खुद को हनुमान भक्त बोला है तो क्या हनुमान चालीसा आती है? इस पर केजरीवाल ने कहा, ‘हां, बिल्कुल आती है। मैं गाने की कोशिश करूंगा। इससे शांति बहुत मिलती है।’ दिल्ली के सीएम ने इसके बाद हनुमान चालीसा सुनाई।

 

Exit mobile version