News Room Post

महाराष्ट्र में कांग्रेस कोटे से बनी मंत्री का चौंकाने वाला बयान, शपथ ले ली है, जेब गर्म करना अभी बाकी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गठन के बाद विभागों के बंटवारे में एक महीने के लगभग का समय लग गया। हालांकि इस एक महीने में शिवसेना को उनके ही मंत्री ने झटका भी दे दिया। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही मंत्री पद की कलह खुलकर सामने आने लगी।Yashomati Thakur Maharashtra Ministerकोई मंत्री न बनाए जाने से नाराज है तो कोई कैबिनेट मंत्री का पद न मिलने के कारण अपनी नाराजगी जाहिर करता नजर आया। इस इसमें नया नाम अब्दुल सत्तार का भी जुड़ गया। शिवसेना के एकमात्र मुस्लिम मंत्री अब्दुल सत्तार ने शनिवार को अपने राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेज दिया।

वहीं अब महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर ने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी। अब हमने शपथ ले ली है लेकिन अभी हमें अपनी जेब गर्म करनी हैं।


उन्होंने कहा कि जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेब काफी गहरी है। अगर वे आपके (मतदाताओं) पास आएं और अपनी जेब का कुछ हिस्सा दें तो उसे न मत कहिए। घर आती लक्ष्मी को न कौन कहता है, लेकिन वोट केवल कांग्रेस को दें। दरअसल, एक स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ये बात कही।

महाराष्ट्र सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में विभागों का बंटवारा हुआ है, जिसमें वित्त मंत्रालय डिप्टी सीएम अजित पवार को मिला है। वहीं PWD मंत्री अशोक चव्हाण को बनाया गया है। इसके अलावा एनसीपी के अनिल देशमुख को गृह मंत्री बनाया गया है।

इसके अलावा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिला है। वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग सौंपा गया है। आइए डालते हैं एक नजर लिस्ट पर कि किसको कौन सा मंत्रालय मिला…

शिवसेना

कांग्रेस

एनसीपी

उद्धव ठाकरे सरकार में जिन मंत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है उन्हीं कौन-कौन से विभाग दिए गए हैं उसकी सूची

शंभूराज देसाई – गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण), अब्दुल सत्तार – राजस्व, ग्रामविकास, बच्चू कडू – जल , शालेय शिक्षण, कामगार, सतेज पाटील – गृह राज्यमंत्री (शहर), विश्वजित कदम – कृषी आणि सहकार राज्यमंत्री, राजेंद्र यड्रावकर- आरोग्य, सांस्कृतिक, अन्न औषध प्रशासन राज्यमंत्री, अदिती तटकरे – उद्योग, पर्यटन, क्रीडा राज्यमंत्री, दत्ता भरणे – जलसंधारण, सामान्य प्रशासन, संजय बनसोडे – पर्यावरण, पाणीपुरवठा, सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री, प्राजक्त तनपुरे – राज्यमंत्री नगरविकास, उर्जा, उच्च तंत्र शिक्षण

बता दें कि नवंबर में जहां एक ओर उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, वहीं उन्हीं के साथ कांग्रेस के दो विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। पिछले हफ्ते हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के कोटे से और 10 विधायकों को मंत्री बनाया गया था।

Exit mobile version