News Room Post

पीएम मोदी की अगुवाई में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, देखिए क्या-क्या बोले विपक्ष के नेता

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे। इसको लेकर भारत के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार भी चीन को इस पर जवाब देने का मन बना चुकी है। एक तरफ चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए लगातार सोशल मीडिया मीडिया के जरिए कैंपेन चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ से पूरे मामले पर लोग सड़कों पर उतरकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार जनता की भावना का सम्मान करती है।

ऐसे में सबसे पहले आर्थिक मोर्चे पर चीन को झटका देने की शुरुआत कर दी गई है। इसके बाद चीन को किस तरह का माकुल जवाब देना है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। इसमें विपक्षी दलों के 20 नेता शामिल हैं। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी समेत 20 बड़े नेता शामिल हुए हैं। इस बैठक के शुरू होने पर सबसे पहले गलवान घाटी में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह बैठक वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।


इस सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (BJP),कांग्रेस की अंतरिम सोनिया गांधी (INC), एमके स्टालिन (DMK), जगन रेड्डी (YSR C), शरद पवार (NCP), नीतीश कुमार (JD U), डी. राजा (CPI ), सीताराम येचुरी(CPI M),

पिनाकी मिश्रा (BJD), के. चंद्रशेखर राव (TRS), ममता बनर्जी (TMC), सुखबीर बादल (AD), चिराग पासवान (LJP), उद्धव ठाकरे (SS), राम गोपाल यादव(SP), मायावती(BSP), रामदास आठवले(RPI), करनेड संगमा(NPP), प्रेम सिंह तमांग(SKD), पू जोरमथांग (MNF) शामिल हैं।

जानिए बैठक में किसने क्या कहा:-

Exit mobile version