नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में आने वाले दिन काफी तपिश भरे रहने वाले हैं, क्योंकि सीबीआई की ओर से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी कथित घोटाला मामले में बुलावा भेजा गया है। कल सुबह 11 बजे सिसोदिया से पूछताछ होगी। ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तार होगी या नहीं? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अब इस मामले को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो चुकी है, तो वहीं आप नेता सिसोदिया के बचाव में मैदान संभाल चुकी है। अब ऐसे में सभी को कल सुबह 11 बजे का इंतजार है, जब सिसोदिया से आबकारी मामले में पूछताछ की जाएगी।
उधर, सिसोदिया को सीबीआई की ओर से बुलावा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है।
जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022
तो केजरीवाल ने अपने दोनों ही नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भगत सिंह की उपमा दे दी, लेकिन लोगों को उनके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अपने दोनों ही नेताओं को शहीद भगत सिंह की संज्ञा देना रास नहीं आया, जिसका नतीजा यह हुआ कि भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के उपरोक्त ट्वीट को लेकर रोषयुक्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसी स्थिति में आपका बतौर पाठक केजरीवाल के ट्वीट पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, उससे पहले आप यह जान लीजिए कि वर्तमान में लोग क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
तो यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं
चलो बुलावा आया है CBI ने बुलाया है !
मैं कल 11बजे जाऊंगा और CBI को पूरा सहयोग करूंगा और सारा सच बता दूंगा # गंजी टेंट !
नटखट खुजली कोमा में !— MAHAVEER SINGH (@mvsinghdr) October 16, 2022
आदरणीय लोकनायक, एक हवालाबाज़ है, दूसरे पर शराब घोटाले का आरोप है जो आपकी सरकार के सचिव के कहने पर लगे हैं। ऐसे भ्रष्ट लोगों की तुलना कृपया शहीद भगत सिंह से कर उनका अपमान न करें। इन्होंने जनता का पैसा लूटा है और इन दोनों की जगह जेल में ही ठीक है। आप अपना देख लें ???
— अमात्य राक्षस™️©️®️ (@capt_mishra) October 16, 2022
अरे वो सब छोड़िए यहा AAPYE इस ठग को भगवान श्रीकृष्णा बता रहे है ?? इतनी नीच मानसिकता तो कभी नहीं देखी. https://t.co/Azky6vUg62
— Nashik Patel ?? (@Nashik09) October 16, 2022
Bhagat singh ji ka naam leta hai kaam unke jaisha kuch nahi nalayak battmeej log
— VIVEKANAND (@rajtripathi21) October 16, 2022
जिन कार्यकर्ताओ के बल पर आप सीएम बने जब वह आपसे मदद की गुहार लगाने आते हैं तो आप, आपके मंत्री, आपके विधायक, आपके नेता उनसे मुँह मोड़ लेते हैं और उन्हें आंख दिखाते हैं। क्या वह गरीब की श्रेणी में नहीं आते ? या गरीबी का मापदंड आप अपनी सुविधा अनुसार सेट करतें हैं?
— Altaf Khan (@786AltafKhan786) October 16, 2022
बता दें कि बीते दिनों सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस बीच उन्होंने सलाखों से बाहर आने के लिए पूरा जोर लगा दिया है, लेकिन अभी तक वे सलाखों से बाहर नहीं आ पाए हैं। फिलहाल पूरा मसला कोर्ट में विचाराधीन है। अब ऐसी स्थिति में कोर्ट का क्या फैसला आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले ही मनीष सिसोदिया के प्रकरण ने दिल्ली की राजनीति का पारा गरमा दिया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा प्रकरण क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।