Delhi: CBI के बुलावे पर बिफरे केजरीवाल, सिसोदिया-सत्येंद्र को बताया भगत सिंह, तो भड़के लोगों ने AAP संयोजक की लगाई क्लास

Delhi: केजरीवाल ने अपने दोनों ही नेताओं मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन को भगत सिंह की उपमा दे दी, लेकिन लोगों को उनके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अपने दोनों ही नेताओं को शहीद भगत सिंह की संज्ञा देना रास नहीं आया, जिसका नतीजा यह हुआ कि भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के उपरोक्त ट्वीट को लेकर रोषयुक्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सचिन कुमार Written by: October 16, 2022 2:48 pm

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में आने वाले दिन काफी तपिश भरे रहने वाले हैं, क्योंकि सीबीआई की ओर से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी कथित घोटाला मामले में बुलावा भेजा गया है। कल सुबह 11 बजे सिसोदिया से पूछताछ होगी। ऐसे में सिसोदिया की गिरफ्तार होगी या नहीं? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अब इस मामले को लेकर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो चुकी है, तो वहीं आप नेता सिसोदिया के बचाव में मैदान संभाल चुकी है। अब ऐसे में सभी को कल सुबह 11 बजे का इंतजार है, जब सिसोदिया से आबकारी मामले में पूछताछ की जाएगी।

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड, शराब पॉलिसी को 21 ठिकानों पर छापे

उधर, सिसोदिया को सीबीआई की ओर से बुलावा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है।

तो केजरीवाल ने अपने दोनों ही नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भगत सिंह की उपमा दे दी, लेकिन लोगों को उनके द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे अपने दोनों ही नेताओं को शहीद भगत सिंह की संज्ञा देना रास नहीं आया, जिसका नतीजा यह हुआ कि भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के उपरोक्त ट्वीट को लेकर रोषयुक्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसी स्थिति में आपका बतौर पाठक केजरीवाल के ट्वीट पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, उससे पहले आप यह जान लीजिए कि वर्तमान में लोग क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

तो यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं

बता दें कि बीते दिनों सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस बीच उन्होंने सलाखों से बाहर आने के लिए पूरा जोर लगा दिया है, लेकिन अभी तक वे सलाखों से बाहर नहीं आ पाए हैं। फिलहाल पूरा मसला कोर्ट में विचाराधीन है। अब ऐसी स्थिति में कोर्ट का क्या फैसला आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले ही मनीष सिसोदिया के प्रकरण ने दिल्ली की राजनीति का पारा गरमा दिया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा प्रकरण क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।