News Room Post

मंत्रोच्चार के साथ अयोध्या के सरयू तट पर हुई संध्या आरती, गूंज उठा वातावरण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी के तट पर संध्या आरती की गई है। पुजारियों ने सोमवार शाम यह आरती की। संध्या आरती के दौरान मंत्रों का उच्चारण किया गया जिससे पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिन में अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। साथ ही उन्होंने राम की पौड़ी जाकर वहां चल रही तैयारियों का भी जायजा लिया था।


इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अपने भूतकाल को देखें। वो नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। वो इस मामले को लटकाए रखना चाहते थे। कांग्रेस पार्टी लोगों को उनके धर्म, जाति और के आस्था के आधार पर बांटने की राजनीति करती आई है।

पांच अगस्त को यहां राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर अयोध्या रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी यहां मौजूद रहेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तिों के अलावा देश भर से आए साधु-संत भी हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version