News Room Post

Rahul Gandhi Video: सड़क पर गिरा स्कूटी सवार तो राहुल गांधी ने कार से उतरकर की मदद, जाना हालचाल

Rahul Gandhi Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राहुल गांधी संसद के लिए अपने घर से काफिले के साथ रवाना हो रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क पर गिरे स्कूटी सवार पर नजर पड़ती है। इसके बाद राहुल गांधी अपने सुरक्षाकर्मी के साथ कार से उतरते है फिर स्कूटी सवार से हालाचाल पूछते है इसके बाद कांग्रेस नेता हाथ मिलकर अपनी गाड़ी में बैठ जाते है।  

Rahul Gandhi Loksabha

नई दिल्ली। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का बुधवार को दूसरे दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सदस्यता बहाली के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोला। बता दें कि ये पहली दफा है जब सांसदी बहाली के बाद राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण दिया। वहीं राहुल गांधी के संसद भवन रवाना होने से पहले एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो मददगार बनते दिखे। दरअसल जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने आवास 10 जनपथ से गाड़ी पर निकल रहे होते है। इसी दौरान जब उनका काफिला निकल रहा होता है। तभी बीच सड़क पर एक स्कूटी सवार का एक्सीडेंट हो जाता है। इसके बाद राहुल गांधी फौरन अपनी गाड़ी को रूकवाते है और फिर स्कूटी सवार के पास जाकर उसका हालचाल जानते है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार को मामूली चोट आई है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राहुल गांधी संसद के लिए अपने घर से काफिले के साथ रवाना हो रहे थे। तभी उनकी नजर सड़क पर गिरे स्कूटी सवार पर नजर पड़ती है। इसके बाद राहुल गांधी अपने सुरक्षाकर्मी के साथ कार से उतरते है। राहुल गांधी के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी दुर्घटनाग्रत स्कूटर सवार को उठाने है। वहीं राहुल स्कूटी सवार से हालचाल पूछते है इसके बाद कांग्रेस नेता हाथ मिलकर अपनी गाड़ी में बैठ जाते है और संसद भवन के लिए रवाना हो जाते है।

बता दें कि सड़क पर गिरे स्कूटी सवार का राहुल गांधी की गाड़ी या उनके काफिला से कोई लेना देना नहीं था। राहुल गांधी ने संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी रुकवाई और स्कूटी सवार के नजदीक भी गए।स्कूटी सवार का हालचाल जाना। राहुल गांधी ने उनसे बात की और हाथ भी मिलाया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में बड़ी राहत देते हुए सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उनकी सांसद सदस्यता बहाल कर दी गई।

Exit mobile version