News Room Post

Why Is BJP Happy Despite The Defeat In Jammu And Kashmir? : जम्मू-कश्मीर में हार के बावजूद क्यों गदगद है बीजेपी? जानिए इसका कारण

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। यहां नेशनल कांफ्रेंस अपनी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बीजेपी को कुल 29 सीटों पर जीत मिली है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपनी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर गदगद हैं। आखिर ऐसी क्या वजह है जो जम्मू कश्मीर में हार कर भी बीजेपी खुश है? दरअसल इसकी मुख्य रूप से दो वजह हैं। एक वजह तो यह है कि भले ही नेशनल कांफ्रेंस 42 सीट पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी हो लेकिन बीजेपी 29 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। जबकि कांग्रेस को 6 और पीडीपी को सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>National Conference and Congress alliance wins Jammu and Kashmir Assembly elections <br><br>National Conference gets 42 seats, Congress 6 seats.<br><br>BJP- 29 seats<br>PDP- 3 seats<br>Jammu &amp; Kashmir People Conference, CPI(M) and Aam Aadmi Party won one seat each.<br><br>Independent – 7 seats <a href=”https://t.co/LNx6jQInRD”>pic.twitter.com/LNx6jQInRD</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1843634488745832833?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं इन नतीजों से खुश होने की दूसरी वजह यह है कि बीजेपी वोट प्रतिशत के मामले में जम्मू कश्मीर में सबसे आगे रही है। बीजेपी ने कुल वोट प्रतिशत के मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस को पछाड़ दिया। बीजेपी को सबसे ज्यादा 25.64 फीसदी वोट मिले जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 23.43 फीसदी वोट मिले। इस तहर से देखा जाए तो जम्मू कश्मीर में बीजेपी का अभी तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है और यही वजह कि बीजेपी हार कर भी खुश है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>जम्मू – कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार करते है। जम्मू – कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से हिंसात्मक घटनाओं पर अंकुश लगा है। एक समय था जब मतदान प्रतिशत बहुत कम रहता था, लेकिन इस बार के चुनाव में भारी संख्या में मतदान लोकतंत्र के महोत्सव में जनता के अभूतपूर्व…</p>&mdash; Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) <a href=”https://twitter.com/JPNadda/status/1843628308132704605?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से हिंसात्मक घटनाओं पर अंकुश लगा है। एक समय था जब मतदान प्रतिशत बहुत कम रहता था, लेकिन इस बार के चुनाव में भारी संख्या में मतदान लोकतंत्र के महोत्सव में जनता के अभूतपूर्व उत्साह को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित है। हम प्रदेश के विकास और जनहित के हर मुद्दे को उठाते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने जम्मू कश्मीर में बीजेपी के समस्त कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए जनता-जनार्दन का आभार जताया।

Exit mobile version