News Room Post

New Row: सीएम भगवंत के बगैर पंजाब के अफसरों से मीटिंग कर घिरे केजरीवाल, बीजेपी-कांग्रेस के साथ यूजर्स ने भी साधा निशाना

bhagwant mann and kejriwal

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी AAP के चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बार विवाद की वजह पंजाब के अफसर हैं। मीडिया में खबर आई कि केजरीवाल ने पंजाब के अफसरों के साथ मीटिंग की। विवाद इस पर इस वजह से खड़ा हुआ है कि केजरीवाल की इस मीटिंग में सीएम भगवंत मान मौजूद नहीं थे। इस पर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया में आई खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा है कि अरविंद केजरीवाल ने किस हैसियत से सीएम भगवंत के न रहते पंजाब के अफसरों की बैठक ली ? सिरसा ने ट्वीट में लिखा है कि क्या भगवंत मान को इस बैठक के बारे में पता है। अगर हां, तो उन्हें और केजरीवाल को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पंजाब के कद और उसकी इज्जत को सरेंडर किया है। ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

ऐसा ही सवाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ उर्फ राजा वडिंग ने भी केजरीवाल पर दागा है। उन्होंने भी बयान जारी कर पूछा है कि आखिर केजरीवाल ने इस तरह कैसे बैठक ली। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतकर सरकार बनाने के बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा रही है कि भगवंत मान को सिर्फ नाम के वास्ते केजरीवाल ने सीएम बनाया है और पर्दे के पीछे से वो ही सारा कामकाज देखेंगे। यानी केजरीवाल सुपर सीएम जैसे होंगे। ऐसे में केजरीवाल की अफसरों के साथ बैठक ने ऐसी अटकलों को और बढ़ावा दिया है। खुद पर लग रहे आरोपों पर न तो भगवंत मान और न ही केजरीवाल की तरफ से अभी कोई बयान आया है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल की पंजाब के अफसरों के साथ मीटिंग का मुद्दा छाया हुआ है। तमाम यूजर्स ने इस पर निशाना साधा है। आप भी देखिए, किस तरह सोशल मीडिया पर भगवंत मान और केजरीवाल पर लोगों ने टिप्पणियां की हैं…

Exit mobile version