
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी AAP के चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस बार विवाद की वजह पंजाब के अफसर हैं। मीडिया में खबर आई कि केजरीवाल ने पंजाब के अफसरों के साथ मीटिंग की। विवाद इस पर इस वजह से खड़ा हुआ है कि केजरीवाल की इस मीटिंग में सीएम भगवंत मान मौजूद नहीं थे। इस पर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया में आई खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा है कि अरविंद केजरीवाल ने किस हैसियत से सीएम भगवंत के न रहते पंजाब के अफसरों की बैठक ली ? सिरसा ने ट्वीट में लिखा है कि क्या भगवंत मान को इस बैठक के बारे में पता है। अगर हां, तो उन्हें और केजरीवाल को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पंजाब के कद और उसकी इज्जत को सरेंडर किया है। ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
In what capacity @ArvindKejriwal CM of Delhi took a meeting with @PunjabGovtIndia officers in absence of @CMOPb? Was CM @BhagwantMann aware of this meeting? If yes; both he & Kejriwal should apologise to Punjabis for surrendering Punjab’s respect & stature. This is unacceptable pic.twitter.com/ue7LCkKExW
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) April 12, 2022
ऐसा ही सवाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ उर्फ राजा वडिंग ने भी केजरीवाल पर दागा है। उन्होंने भी बयान जारी कर पूछा है कि आखिर केजरीवाल ने इस तरह कैसे बैठक ली। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतकर सरकार बनाने के बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा रही है कि भगवंत मान को सिर्फ नाम के वास्ते केजरीवाल ने सीएम बनाया है और पर्दे के पीछे से वो ही सारा कामकाज देखेंगे। यानी केजरीवाल सुपर सीएम जैसे होंगे। ऐसे में केजरीवाल की अफसरों के साथ बैठक ने ऐसी अटकलों को और बढ़ावा दिया है। खुद पर लग रहे आरोपों पर न तो भगवंत मान और न ही केजरीवाल की तरफ से अभी कोई बयान आया है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल की पंजाब के अफसरों के साथ मीटिंग का मुद्दा छाया हुआ है। तमाम यूजर्स ने इस पर निशाना साधा है। आप भी देखिए, किस तरह सोशल मीडिया पर भगवंत मान और केजरीवाल पर लोगों ने टिप्पणियां की हैं…
This is against constitution as he has entered in the confidential information of Punjab government. He has not taken oath about this. Bhagwant Mann should clarify and apologise to the nation / Punjab. In future he need to ensure, I don’t know what has been leaked ?
— Shiv Ganesh Paliwal ?? (@ShivGPaliwal) April 12, 2022
Punjab choose a comedian so this will happen
— Manu Tripathi बीजेपी (@ManutripathiRSS) April 12, 2022
Looks like mann is CM same like Mms was PM!
— Dilli Agra (@dillibharat) April 12, 2022
Only Arvind or Arvind with SFJ Pannu .
— Ajay M (@SpiceAjay) April 12, 2022
अब कठपुतली की सरकार राघव खड्डा और घुँघरूशेठ चला रहे है क्यूँकि वो राघव को CM बनाना चाहते है
— વિશાલ પટેલ (@VISHALBHAIPATE8) April 12, 2022