News Room Post

Mulayam Singh Yadav: आज दोपहर 3 बजे सैफई में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल, ये कद्दावर नेता भी जुटेंगे

mulayam5

सैफई। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज इटावा के सैफई में अंतिम संस्कार होना है। मुलायम का बीते कल 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के भी सैफई पहुंचने की संभावना है। मुलायम का अंतिम संस्कार किसान बाजार के पास की जमीन पर होगा। सैफई से ही मुलायम ने अपना सियासी सफर शुरू किया था। वो इस इलाके के लोगों के दिल में बसने वाले एकमात्र नेता थे। इसी वजह से उनके परिवार ने उनके अंतिम संस्कार के लिए सैफई को ही चुना।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे के करीब मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार होगा। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी चीफ शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के नेता कमलनाथ और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आने की जानकारी है। इनके अलावा तमाम और नेता भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंच सकते हैं।

मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई स्थित उनके आवास पर रखा गया है। सीएम योगी समेत तमाम नेताओं और आम लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी। सपा के नेता आजम खान भी अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे। आजम को वहां अखिलेश ने सहारा भी दिया। मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके परिवार के सभी लोग सैफई पहुंच चुके हैं। वैसे मुलायम के ज्यादातर रिश्तेदार सैफई और आसपास ही रहते हैं। तमाम आम लोग काफी गमगीन दिख रहे हैं। उनको करीब से पहचानने और मदद करने वाला यूपी का कद्दावर नेता अब नहीं रहा। सपा के तमाम नेता मुलायम के निधन पर रोते और उनको याद करते दिखे।

Exit mobile version