News Room Post

स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब ने डाला दिल्ली में वोट, लोगों ने पूछा बिना कागज दिखाए…

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और खासकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह का विरोध मुखर रूप से करने वाले स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने मतदान का प्रयोग किया और सोशल मीडिया पर मतदान करने की तस्वीर भी शेयर की। आपको पता होगा कि स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब सरकार के द्वारा लाए गए सीएए और एनपीआर का विरोध करने के साथ ही एनआरसी के साथ इस दोनों को जोड़कर लगातार सरकार पर हमलावर नजर आते हैं।Swara Bhashkar Zishan Ayub

हालांकि स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी तरफ से मतदान करने की तस्वीरें डाली लोगों ने दोनों को ट्वीट करना शुरू कर दिया। लोगों ने स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब की जमकर सोशल मीडिया पर खिंचाई कर दी।

लोग स्वरा भास्कर और जीशान अय्यूब से मतदान की तस्वीर डालते ही पूछने लगे कि आप तो कागज नहीं दिखाएंगे कहकर सरकार का विरोध कर रहे थे तो क्या मतदान करने के समय भी आपने कागज नहीं दिखाए और अगर आपने बिना कागज दिखाए मतदान किया है तो फिर आपको मताधिकार का प्रयोग करने कैसे दिया गया।

जीशान अय्यूब ने मतदाने करने के बाद अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा…मेरी नागरिकता का असली सबूत!!


वहीं स्वरा भास्कर ने लिखा… Done my deed #Delhi #DelhiElections2020 How about you??? ??????
P.S. RW Twitter – here’s another ‘ungli’ photo to help you get by this year! ???


इसके बाद दोनों को लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू किया और पूछा कि मतदान के समय कागज दिखाया की नहीं।


लोगों ने इसी तरह स्वरा भास्कर को भी जमकर ट्रोल किया

Exit mobile version