News Room Post

सलमान खुर्शीद को आखिर किस चीज से चाहिए ‘आजादी’, देखिए बच्चे के पूछने पर दिया जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के मंच पर समय-समय पर कांग्रेस के नेता जाते रहते हैं। कांग्रेस इस पूरे कानून को लोकतंत्र विरोधी और संविधान विरोधी बताकर इसका विरोध कर रहे लोगों के साथ खड़ी नजर आ रही है वहीं सरकार इस कानून को वापस नहीं लेने की घोषणा कई बार कर चुकी है। इसी को लेकर अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद नजर आ रहे हैं।Salman Khurshid and Rahul gandhiपूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चे के साथ ‘आजादी’ के नारे लगा रहे हैं। यह विडियो जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी इलाके का बताया जा रहा है।


विडियो में दिख रहा है कि बच्चा आजादी के नारे लगवा रहा और सलमान खुर्शीद मुस्कुराते हुए उसके साथ आजादी के नारे को दोहरा रहे हैं। बच्चा कहता है, ‘हम क्या चाहते’ तो कांग्रेस नेता खुर्शीद कहते हैं ‘आजादी।’ विडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि बच्चा कहता है कि ‘तुम गोली मारो’, ‘तुम कुछ भी कर लो’, ‘तुम कैसे ना दोगे’, ‘हम छीन के लेंगे’ इन सबके जवाब में खर्शीद ‘आजादी’ के नारे लगा रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकरअय्यर, शशि थरूर, दिग्विजय सिंह जैसे नेता शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन करने के लिए जा चुके हैं।

इससे पहले, शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन के मामले पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप सार्वजनिक सड़कों को अनिश्चित काल तक बंद नहीं कर सकते और सार्वजनिक जगहों पर विरोध प्रदर्शन इस तरह जारी नहीं रह सकते।’शीर्ष अदालत ने चार महीने के बच्चे की हुई मौत पर भी स्वत: संज्ञान लिया, और कहा कि शाहीन बाग में इतना छोटा बच्चा विरोध करने कैसे जा सकता है और भला माएं भी कैसे इसका समर्थन कर सकती हैं।

Exit mobile version