News Room Post

Mamata’s Meet: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की आमराय बनाने के वास्ते ममता की बैठक आज, इन वजहों से है मुश्किल

mamata on president election

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव पर आमराय बनाने के लिए आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। दोपहर 3 बजे ये बैठक दिल्ली के कॉन्सटीट्यूशन क्लब में होगी। बैठक से पहले ही टीएमसी से कांग्रेस और सीपीएम के खफा होने के कारण इस बैठक में आम राय बनने के मसले पर सवाल खड़े हो गए हैं। राहुल गांधी की ईडी में पेशी पर टीएमसी की ओर से तंज कसे जाने की वजह से कांग्रेस में नाराजगी है। वहीं, दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों सीपीएम और सीपीआई के शीर्ष नेतृत्व ने भी बैठक में शामिल न होने की बात कही है। दोनों दल अपने सांसदों को बैठक में भेजेंगे।

ममता की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का साझा उम्मीदवार उतारने को पहले ही झटका उस वक्त लग चुका है, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस NCP के प्रमुख शरद पवार ने साफ कर दिया कि वो मैदान में नहीं उतरेंगे। ममता बनर्जी और शरद पवार की बैठक के बाद ये बयान आया। हालांकि, तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने शरद से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को वोटिंग औऱ 21 जुलाई को मतगणना होनी है। शरद पवार ने ममता के साथ बैठक के बाद कहा था कि विभाजनकारी ताकतों से लड़ने का हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है।

ममता ने 22 विपक्षी दलों के नेताओं को चिट्ठी लिखकर बैठक के लिए न्योता दिया था। उधर, सत्ताधारी बीजेपी ने भी अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साथ आमराय बनाने के वास्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जिम्मेदारी सौंपी है। माना जा रहा है कि विपक्ष अगर बीजेपी के प्रत्याशी पर आमराय नहीं बनाता, तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी और ओडिशा की बीजेडी की मदद से बीजेपी आसानी से अपना राष्ट्रपति बना लेगी। कुल मिलाकर फिलहाल बीजेपी के पक्ष में पलड़ा झुका हुआ दिख रहा है।

Exit mobile version