newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगा रानी चटर्जी ने लूटा फैंस का दिल, लगी सिंपल ब्यूटी

Rani Chatterjee simple beautiful look: एक यूजर ने लिखा-किसी के लिए खास लग रही हो.. हां शायद मेरे लिए खास हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी दी सच में आप बहुत ख़ूबसूरत हैं, जब आपसे मिली थी तो आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा, आपका स्वभाव बहुत अच्छा है। एक अन्य ने लिखा-आप हमेशा मेरे दिल में सबसे खूबसूरत हैं,

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। रानी इस इंडस्ट्री में तकरीबन 20 साल से काम कर रही हैं और लगभग हर बड़े हीरो के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। इन दिनों रानी जमुनिया नाम के सीरियल में दिख रही हैं और निगेटिव किरदार निभा रही है। इसके अलावा वो लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं। फिलहाल रानी चुगलखोर बहुरिया नाम की फिल्म  की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसी बीच रानी ने बहुत प्यारा फोटोशूट शेयर किया है,जिसमें उनका रूप देखकर हर कोई घायल हो गया है तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या लिखा है।


दिल हारे फैंस

हमेशा की तरह रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाला है, जिसे देखकर फैंस अपने दिल पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। रानी ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज डाली है जिसमें वो बिना मेकअप के दिख रही हैं।इतना ही नहीं रानी ने बालों में गजरा भी लगा रखा है और माथे पर छोटी सी बिंदी लगा रखी हैं। एक्ट्रेस का लुक देख लग ही नहीं रहा है कि वो 40 प्लस है। रानी ने कैप्शन में लिखा- तुझमें ही ये दिल डूबा रहे…सिंपल और खूबसूरत। रानी फैंस के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।


फैंस ने उतारी नजर

एक यूजर ने लिखा-किसी के लिए खास लग रही हो.. हां शायद मेरे लिए खास हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- रानी दी सच में आप बहुत ख़ूबसूरत हैं, जब आपसे मिली थी तो आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा, आपका स्वभाव बहुत अच्छा है। एक अन्य ने लिखा-आप हमेशा मेरे दिल में सबसे खूबसूरत हैं, दीदी। काम की बात करें तो रानी एक साथ बहुत सारी फिल्मों में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर और मायके की टिकट कटा दी पिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और जल्द ही फिल्म भी रिलीज होने वाली है।