
नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) टीवी का एक ऐसा सुपरहिट शो है जो लोगों को देखना बेहद पसंद है। बीते 7 सालों से इस शो को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में नजर आने वाले कलाकार भी अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। अपने मजाकिया अंदाज और कॉमेडी टाइमिंग से लोगों का भरपूर मनोरंजन करने की वजह से टीआरपी (TRP) के मामले में भी ये शो टॉप पर रहता है। हालांकि, बीते कुछ समय से शो से एक के बाद एक कलाकार विदा हो रहे थे। कपिल शर्मा शो से अब तक कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह जैसे कलाकार रुखसत ले चुके हैं। वहीं, अब खबर है कि एक और कॉमेडियन ने इस शो से रुखसत ले ली है। तो चलिए जानते हैं कौन है वो कॉमेडियन जिसने शो को छोड़ दिया है…
बीते 7 सालों से अलग-अलग चीजें और मशहूर कॉमेडियन के साथ द कपिल शर्मा शो लोगों मनोरंजन कर रहा है। पिछले साल सितंबर में शो जब नए सीजन के साथ लौटा तो कृष्णा अभिषेक ने आर्थिक मुद्दों को कारण बताते हुए शो में वापसी नहीं की। इसके बाद एक झटका और लगा। कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त और शो में चंदू चाय वाले का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर ने भी शो छोड़ दिया था।
वहीं, अब खबर है कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show) ने शो छोड़ दिया है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की शो के प्रोड्यूसर के साथ पैसों की वजह से हुई अनबन के कारण उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया है।
ये चाहते थे कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) चाहते थे कि उनकी फीस में बढ़ोतरी हो लेकिन मेकर्स इस बात के लिए राजी नहीं थे। ऐसे में सिद्धार्थ सागर जो कि शो की शूटिंग के लिए मुंबई में शिफ्ट हुए थे वो अब दिल्ली अपने घर वापस चले गए हैं। शो में अब उनका वापस आना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।