newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

12 January 2024 Ka Rashifal: 12 जनवरी इन राशि वालों के लिए रहने वाला है खास, यहां जानें सभी 12 राशियों का हाल

12 January 2024 Ka Rashifal: शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को मेष राशि वालों के लिए बेहतर साबित होने वाला है। घर में मांगलिक कार्य और परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा। वहीं वृष और मिथुन राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला रहने वाला है।

नई दिल्ली। शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को मेष राशि वालों के लिए बेहतर साबित होने वाला है। घर में मांगलिक कार्य और परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा। वहीं वृष और मिथुन राशि वाले लोगों के लिए मिला-जुला रहने वाला है। मशूहर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते है कि मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशि वालों को किन बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। कौन सा रंग लकी होगा और कैसे आपने दिन को बेहतर बनाना सकते है इसके लिए क्या उपाय करना होगा।  

मेष

अपने पिता का आदर करें
घर में मांगलिक कार्य हो सकते है
परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा

शुभ रंग- आसमानी
उपाय- गाय की सेवा करें

वृष

शाम तक आलस्य खत्म होगा
मित्रों के लिए समय अवश्य निकालें
छोटी यात्रा का योग है

शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- बच्चों को मिठाई दें

मिथुन

रिश्तों को लेकर चल रही तनातनी खत्म होगी
दोपहर बाद परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते है
अपनों पर गुस्सा ना करें

शुभ रंग-आसमानी
उपाय- सूर्य मंत्रों का जाप करें

कर्क

पुराने संबंध पहले से मजबूत होंगे
दोपहर तक समय अनुकूल नहीं है
माता पिता का आशीर्वाद लें

शुभ रंग- नारंगी
उपाय-दही चावल दान करें

सिंह

घर की साज सज्जा पर खर्च अधिक होगा
सही समय पर अपने ऑफिस पहुंचे
दिनभर दौड़ भाग बनी रहेगी

शुभ रंग-पीला
उपाय -भगवान सूर्य को जल अर्पित करें

कन्या

दिन भर थकावट बनी रहेगी
मीठी वस्तु का दान करें
मित्रों की बात पर शक न करें

शुभ रंग-गुलाबी
उपाय- लक्ष्मी जी को फल अर्पित करें

तुला

नौकरी के स्थल पर संबंध मधुर होंगे
घर की रख रखाव पर खर्च होगा
समाज मे मान सम्मान बढेगा

शुभ रंग- आसमानी
उपाय- ॐ मंत्र जाप करें

वृश्चिक

बड़े लोगों की बात पर ध्यान दें
दोपहर बाद कोई कार्य न करें
उधार पैसा वापस मिलेगा

शुभ रंग- नारंगी
उपाय-शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें

Sagittarius

धनु

अचानक नौकरी में परिवर्तन होगा
फिजूलखर्ची से बचाव होगा
स्थान परिवर्तन ना करें

शुभ रंग- कत्थई
उपाय- गेहूं गुड का दान करें

Capricorn

मकर

साझेदारी का विवाद बाहर न जाने दें
रिश्तो को बेहतर बनाने का प्रयास करें
अपने घर को साफ सुथरा रखें

शुभ रंग-गुलाबी
उपाय-केले के वृक्ष की सेवा करें

कुंभ

परिवार के नजदीकी से धोखा मिलेगा
प्रॉपर्टी निवेश के कार्य न करें
रोगियों को दवा दान करें

शुभ रंग-गेरुआ
उपाय- फल सब्जी का दान करें

मीन

व्यापार के लिए समय उपयुक्त नहीं है
पक्षियों को दाना अवश्य डालें
सभी लोगों का सम्मान करें

शुभ रंग- नीला
उपाय-माथे पर चंदन केसर का तिलक करें