newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 कब है रक्षाबंधन का त्यौहार?, महामंडलेश्वर स्वामी श्री वेदमूर्तिनन्द सरस्वती ने बताई सही तारीख

Raksha Bandhan 2023: इस साल 2023 में राखी बांधने के दिन को लेकर काफी कंफ्यूजन हो रही है। 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों ही दिन राखी का त्योहार बताया जा रहा है लेकिन अब महामंडलेश्वर स्वामी श्री वेदमूर्तिनन्द सरस्वती ने बताया है कि आखिर रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा…

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहारों आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस त्योहार का खासकर बहनों को इंतजार रहता है क्योंकि उन्हें इस दिन काफी सारे गिफ्ट और पैसे मिलते हैं। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को बैठाकर उसे टीका लगाकर उसके हाथ में रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती है। राखी बांधने के बाद बहनें अपने भाई का मुंह मीठा करवाती हैं और उसके बाद भाई कोई गिफ्ट या पैसे अपनी बहनों को देते हैं। हिन्दू धर्म में खास स्थान रखने वाले इस त्योहार का काफी महत्व है ऐसे में इस दिन कई बातों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। जैसे कि भाई को बांधी जाने वाली राखी रेशमी धागे और मोतियों से ही बनी हो। प्लास्टिक और काले-नीले रंग वाली राखी अशुभ मानी जाती है। इसके अलावा राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधनी चाहिए।

Raksha Bandhan 2023

हालांकि इस साल 2023 में राखी बांधने के दिन को लेकर काफी कंफ्यूजन हो रही है। 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों ही दिन राखी का त्योहार बताया जा रहा है लेकिन अब महामंडलेश्वर स्वामी श्री वेदमूर्तिनन्द सरस्वती ने बताया है कि आखिर रक्षाबंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा…

महामंडलेश्वर स्वामी श्री वेदमूर्तिनन्द सरस्वती ने रक्षाबंधन को लेकर जारी असमंजस की स्थिति को साफ कर दिया है। उन्होंने बताया है कि राखी का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा। पूरे दिन राखी के त्योहार को मनाया जा सकेगा।

Raksha Bandhan 2023

राखी बांधते हुए इन बातों का रखें ख्याल

रक्षाबंधन पर अपने भाई के लिए राखी खरीद रहें हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि राखी पीले या लाल रंग के धागे पर बनी हो। काला और नीला रंग शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में इस रंग की राखी खरीदने से बचें। राखी खरीदते हुए इस बात का भी ख्याल रखें कि वो मोतियों, फूल और रेशमी धागे से बनी हो। कभी भी प्लास्टिक की राखियां न खरीदें।