newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhuratha Sankashti Chaturthi 2021: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त

हिंदू पांचांग के मुताबिक, आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी (Akhuratha Sankashti Chaturthi 2021) है। ये साल 2021 की पहली चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उनके लिए व्रत किया जाता है। ये व्रत हर महीने की चतुर्थी तिथि को किया जाता है।

नई दिल्ली। हिंदू पांचांग के मुताबिक, आज अखुरथ संकष्टी चतुर्थी (Akhuratha Sankashti Chaturthi 2021) है। ये साल 2021 की पहली चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उनके लिए व्रत किया जाता है। ये व्रत हर महीने की चतुर्थी तिथि को किया जाता है। इस व्रत को करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते है और मनवांछित फल देते हैं।

ganesh

पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस साल अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 2 जनवरी 2021 को पड़ रहा है। संकष्टी चतुर्थी के दिन जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ व्रत को करेगा, उसकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती हैं। गणपति बप्पा की उपासना करने से शिक्षा, धन, सेहत और मान सम्मान की प्राप्ति होती है।

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 2 जनवरी, 9:09 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त – 3 जनवरी, 4:22 बजे

ganesh fiii

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

— अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह-सुबह उठकर स्नान करें।

— फिर भगवान गणेश की पूजा करें।

— पूजा के बाद उन्हें फूल, तिल, गुड़, लड्डू, दुर्वा और चंदन अर्पित करें।

— फिर भगवान गणेश के मंत्रों का जप करें।

— पूरे दिन के उपवास के बाद शाम के समय चांद निकलने से पहले गणपित का पूजन करें।

— फिर व्रत कथा सुनें और चंद्रमा को अर्घ्य देंकर पारण करें।