newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया आज, जानें महत्व

Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2021) का हिंदू धर्म में काफी बहुत महत्‍व है। इसे आज यानी 14 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2021) का हिंदू धर्म में काफी बहुत महत्‍व है। इसे आज यानी 14 मई को मनाया जा रहा है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। हालांकि कोरोना और लोकडाउन के चलते इस बार लोग सोना बाहर से नहीं खरीद पाएंगे। लेकिन ऑनलाइन आप खरीद सकते हैं।

akshay-tritiya

मान्‍यता है कि इस शुभ दिन पर दान-पुण्‍य करने से इसका फल कई जन्‍मों तक मिलता है। इस पवित्र दिन दान, स्‍नान, जप और किसी गरीब को भोजन कराने से पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है। किसी भी तरह के नए कार्य की शुरुआत, स्‍वर्ण खरीदने, नए व्‍यापार या विवाह आदि के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ होता है।

अक्षय तृतीया महत्व

मान्‍यता है कि इस शुभ दिन पर भगवान विष्‍णु जी ने धरती पर परशुराम जी के रूप में 6वां अवतार लिया था और इस‍ दिन को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही इस दिन गंगा भी धरती पर अवतरित हुई थी। अक्षय तृतीया को आखातीज भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस शुभ दिन पर भगवान कृष्‍ण जी के मित्र उनसे मिलने द्वारिका आए थे। उस समय सुदामा जी के पास अपने मित्र को देने के लिए कुछ नहीं था इसलिए उन्‍होंने कृष्‍ण जी को भेंट के रूप में चावल दिए थे। उस चावल के बदले भगवान कृष्‍ण ने सुदामा जी के सारे दुख दूर कर दिए थे।अक्षय तृतीया का दिन शुभ कार्यों के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है इसलिए अगर लंबे समय से आप कोई नया काम शुरु करने की सोच रहे हैं तो इस दिन बिना कोई मुहूर्त निकलवाएं आप उस काम को शुरु कर सकते हैं। विवाह के लिए भी ये दिन बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय का अर्थ है अनंत और इस दिन दान करने से अनंत काल तक पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है इसलिए आप अक्षय तृतीया के दिन दान आदि जरूर करें। इससे आपको ही नहीं बल्कि आपके पूर्वजों को भी पाप से मुक्‍ति मिलेगी।

akshay-tritiya

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।

तृतीया तिथि प्रारम्भ- 14 मई 2021 सुबह 5 बजकर 38 मिनट से

तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई सुबह 7 बजकर 59 मिनट तक।

सोना खरीदने का मुहूर्त: 14 मई सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 15 मई सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक।