newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Radha Ashtami 2023 Upay: शादी में आ रही सारी रुकावटें होंगी दूर, बस राधा अष्टमी पर कर लें ये उपाय

Radha Ashtami 2023 Upay: राधा अष्टमी का ये पर्व उन लोगों के लिए भी काफी खास है जिनका किसी कारणवश विवाह नहीं हो पा रहा है। राधा अष्टमी के दिन कुछ उपाय करने से विवाह के योग बनते हैं साथ ही शादी में आ रही रुकावटें भी दूर होती है। तो अगर आपके भी विवाह में किसी तरह की कोई रुकावट सामने आ रही है तो जान लीजिए आपको कौन से उपाय करने हैं…

नई दिल्ली। आज 23 सितंबर को राधा अष्टमी (Radha Ashtami) का पर्व मनाया जा रहा है। राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2023) भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को राधा रानी के जन्मदिनस के तौर पर मनाया जाता है। कहा जाता है कि जो भी भगवान श्री कृष्ण के भक्त हैं उन्हें राधा अष्टमी का व्रत जरूर करना चाहिए। राधा जी श्री कृष्ण को प्रिय हैं ऐसे में राधा अष्टमी का व्रत करने से वो भी प्रसन्न होते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व (राधा अष्टमी) को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। राधा अष्टमी का ये पर्व उन लोगों के लिए भी काफी खास है जिनका किसी कारणवश विवाह नहीं हो पा रहा है। राधा अष्टमी के दिन कुछ उपाय करने से विवाह के योग बनते हैं साथ ही शादी में आ रही रुकावटें भी दूर होती है। तो अगर आपके भी विवाह में किसी तरह की कोई रुकावट सामने आ रही है तो जान लीजिए आपको कौन से उपाय करने हैं…

Radha Ashtami 2023

राधा अष्टमी उपाय (Radha Ashtami 2023 Upay)

  • अगर आप कोई व्यापार करते हैं और इसमें आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप राधा रानी की पूजा करने के बाद एक चांदी का सिक्का लें। पूजा करने के बाद 108 बार मंत्र “ॐ ध कृष्णाय नमः” का जाप करें।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में मान-सम्मान बढ़े तो आप इस दिन राधा रानी की पूजा करते हुए आठ मुख वाले दीपक को जलाएं। इत्र डालकर अष्टधातु का दीपक जलाने से आपका प्रभाव बढ़ता है।

Radha Ashtami 2023

  • अगर आप विवाहित है और आपके पार्टनर के साथ रिश्तों में दूरियां आ रही है तो आप राधा अष्टमी के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी की मूर्ति के सामने कपूर रखें। पूजा के बाद इस कपूर को एक मिट्टी की दीपक में रखकर जहां आप सोते हैं वहां रख दें। एक धूप भी जलाकर वहां रखें। इससे घर में जो भी नकारात्मक ऊर्जा होगी वो दूर हो जाएगी।
  • अब बात करें जिन लोगों की शादी में रुकावट आ रही है। ऐसे लोगों को राधा अष्टमी के दिन राधा रानी को गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए। इसके अलावा इस दिन राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र का पाठ भी जरूर करना चाहिए। इससे शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

Radha Ashtami 2023

  • जो लोग मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं उन्हें राधा अष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को हल्दी और चंदन का तिलक लगाना चाहिए। साथ ही राधा जी को कुमकुम का तिलक भी लगाएं।