newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Apara Ekadashi 2021 : अपरा एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Apara Ekadashi 2021 :ज्येष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को ‘अपरा एकादशी’ (Apara Ekadashi) कहा जाता है। इसका व्रत रखने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है।

नई दिल्ली। ज्येष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी को ‘अपरा एकादशी’ (Apara Ekadashi) कहा जाता है। इसका व्रत रखने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिल जाती है। इस बार यह एकादशी आज 6 जून 2021 को मनाई जा रही है। पुराणों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन व्रत और पूजा करने से कई पापों का नाश होता है। इसका व्रत सुहागिनों के लिए सौभाग्य लेकर आता है।

अपरा एकादशी महत्व

इस एकादशी के दिन जो व्रत रखता है, वह इस दिन प्रात: स्नान करके भगवान को स्मरण करते हुए विधि के साथ पूजा करे। इस दिन भगवान नारायण की पूजा का विशेष महत्व होता है। साथ ही ब्राह्मणों तथा गरीबों को भोजन या फिर दान देना चाहिए। यह व्रत बहुत ही फलदायी होता है। इस व्रत को करने से समस्त कामों में आपको सफलता मिलती है।

एकादशी शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि की शुरुआत- 05 जून 2021 को सुबह 4 बजकर 07 मिनट से

एकादशी तिथि समाप्त – 06 जून 2021 तो सुबह 06 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

व्रत के पारण का मुहूर्त- 07 जून 2021 को सुबह 05 बजकर 12 मिनट से 07 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।

अपरा एकादशी पर इन बातों का ध्यान रखें

अपरा एकादशी का व्रत, बहुत नियम से किया जाने वाला व्रत है। इसमें स्वच्छता और संयम का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस दिन क्रोध न करें और किसी भी जीव की हत्या न करें। मन में शुद्ध विचार रखें। किसी की बुराई न करें और न ही अहित करने का विचार मन में लाएं।