newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

7 July 2024 Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज भूलकर भी न करें प्रॉपर्टी में निवेश, जानिए 7 जुलाई का राशिफल

7 July 2024 Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज सोचा-विचारकर ही प्रॉपर्टी में निवेश करें। उपाय के लिए आज के दिन हनुमानजी को शहद चढ़ाएं जबकि तुला राशि वाले आज अपने सन्तान की उन्नति पर ध्यान दें। उपाय के लिए 5 कमलगट्टे देवी लक्ष्मीजी को अर्पित करें। तो चलिए जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 7 जुलाई का दिन।

नई दिल्ली। आज 7 जुलाई 2024 शुक्रवार का दिन है। मेष राशि वाले आज सोचा-विचारकर ही प्रॉपर्टी में निवेश करें। उपाय के लिए आज के दिन हनुमानजी को शहद चढ़ाएं जबकि तुला राशि वाले आज अपने सन्तान की उन्नति पर ध्यान दें। उपाय के लिए 5 कमलगट्टे देवी लक्ष्मीजी को अर्पित करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि 12 राशियों के लिए कैसा बीतेगा आपका आज यानी 7 जुलाई का दिन।

मेष

व्यापारिक दृष्टि से दिन शुभ रहेगा
प्रॉपर्टी में निवेश बहुत सोचकर ही करें
कन्याओं को वस्त्र दें
शुभ रंग: पीला
उपाय: हनुमानजी को शहद चढ़ाएं

वृष

नए व्यापार में निवेश से लाभ होगा
रिश्तों में सावधानी जरूर बरतें
घुटने की समस्या शुरु हो सकती है
शुभ रंग: गेरुआ
उपाय: बीमार गाय और जीव जंतुओं की सेवा करें

मिथुन

जीवनसाथी की सलाह जरूर लें
सलाह से परिवार में एकजुटता आएगी
अपने भाई बहन की सेहत का ध्यान रखें
शुभ रंग: हरा
उपाय: देवी मंदिर में पांच फल अर्पित करें

कर्क

नौकरी में कोई बदलाव हो सकता है
अपना वाहन ध्यान से चलायें
अपनी माता की सेहत पर ध्यान दें
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: देवस्थल पर गुलाब के फूल अर्पित करें

सिंह

शाम तक शुभ सूचना की प्राप्ति होगी
अपने पैसे और आभूषण सम्भाल कर रखें
मन मे उत्साह और उमंग बनाए रखें
शुभ रंग: लाल
उपाय: देवी दुर्गा को पीले फूल चढायें

कन्या

अचानक चोट लगने से बचेंगे
जीवनसाथी का सम्मान करें
लंबी यात्रा ना करें तो बेहतर है
शुभ रंग: घानी
उपाय: छोटे बच्चों को उपहार दें

तुला

आज कीमती सामान खरीदने का योग है
सन्तान की उन्नति पर ध्यान दें
अपने मित्रों से बात ना छिपाएं
शुभ रंग: जामुनी
उपाय: 5 कमलगट्टे देवी लक्ष्मीजी को अर्पित करें

वृश्चिक

शाम तक दिमागी तनाव कम होगा
नौकरी सफलता प्राप्ति में मुश्किल होगी
पुराने कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकता है
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: आज अपनी माँ को उपहार दें

धनु

मन के सारे संशय खत्म होंगे
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें
आज पेट की समस्या बनी रहेगी
शुभ रंग: पीला
उपाय: अपने गुरु मंत्र का 108 बार जाप करें

मकर

अपने विचारों में सकारात्मकता बनाए रखें
सभी मित्रों का सम्मान करें
आज निवेश बिल्कुल ना करें
शुभ रंग: सफेद
उपाय: जरूरतमंद को सीताफल दान करें

कुम्भ

कुछ दिनों में रुके धन की प्राप्ति होगी
जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा
जमीन जायदाद की समस्या हल होगी
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: निर्धन लोगों को अन्न दान करें

मीन

आज सामाजिक और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी
संबंधों में खटास न आने दें
मित्रों का साथ मिलेगा
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: ॐ कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें