newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Upay for Children’s Education: पढ़ाई में कमजोर हैं बच्चे तो ये ज्योतिष उपाय बच्चे को बना देंगे आइंस्टाइन

Astrological Upay for Children’s Education: अगर आपके बच्चे भी पढ़ाई के अलावा हर चीज में मन लगा रहे हैं तो हम आपकी परेशानी का हल लेकर आए हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और सरल उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा।

नई दिल्ली। आजकल के बच्चों के साथ डील कर पाना बहुत मुश्किल है। बच्चों का पढ़ाई के सिवा हर चीज में मन लगता है। अगर आपके बच्चे भी पढ़ाई के अलावा हर चीज में मन लगा रहे हैं तो हम आपकी परेशानी का हल लेकर आए हैं। हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और सरल उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगेगा और वो खुद अपनी मर्जी पढ़ने के लिए आतुर दिखेगा। तो चलिए जानते हैं कि वो ज्योतिष उपाय कौन से हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soft Crystal (@softcrystal4)


1. बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो उसे रोज दूध और हल्दी से नहलाना शुरू कीजिए। सुबह बच्चे के नहाने के पानी में कुछ बूंदे दूध और हल्दी की डालिए।ऐसा रोज करना है  इससे बच्चे की एकाग्रता बढ़ेगी। ऐसा करने से बच्चे का चंद्रमा और गुरु मजबूत होगा, जो उसको पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

2. नौ मुखी रुद्राक्ष को रात भर शहद में भिगोकर रखना है और फिर सोमवार को भगवान शिव को अर्पित कर देना है। भगवान शिव से प्रार्थना करनी है कि बच्चे का मन स्थिर रहे। इसके बाद रुद्राक्ष बच्चे को पहना देना है।

3. जिस जगह पर बच्चे पढ़ते हैं, वहां पर कार्टून की जगह मां सरस्वती की फोटो लगाए। ऐसा करने से बच्चों में बुद्धि का विकास होगा और उनमें खुद पढ़ने की ललक होगी। इसके अलावा कमरे में हंस का फोटो या वीणा लाकर रख दीजिए।

4. बच्चों की पढ़ाई के वक्त ये भी ध्यान दें कि बच्चे लेट कर पढ़ाई न करें, बच्चों की कमर सीधी होगी तभी वो ठीक से पढ़ाई कर पाएंगे। रोज बच्चों के माथे पर बीचोंबीच केसर का तिलक लगाना न भूले।


5. घर के अंदर पढ़ाई जैसा माहौल बनाने के लिए गायत्री मंत्र जरूर जलाए। बच्चों से मंत्र का उच्चारण भी कराए। ऐसा करने से बच्चे का मन शांत होगा।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।