
नई दिल्ली। अगर आप आईएएस, आईपीएस या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं और बार-बार असफल हो रहे हैं, तो ये आर्टिकल हम आपके लिए लाए हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत और लक दोनों का साथ देना बहुत जरूरी है। कई बार अपने भाग्य के बल में छात्र पहली बार में सरकारी नौकरी पा लेते हैं लेकिन कुछ छात्र कई प्रयास के बाद भी विफल हो जाते हैं..। हम आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय लाए हैं जो आपको सरकारी नौकरी दिलवाने में मदद कर सकते है
View this post on Instagram
1. सरकारी नौकरी लगवाने में सबसे जरूरी होता है सूर्य। अगर सूर्य आपकी कुंडली में अच्छे स्थान पर है तो वो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करेंगे, जबकि अगर वो नीच स्थान पर है तो बाधा उत्पन्न करेंगे। ऐसे में रोज उगते सूरज को जल देना बहुत जरूरी है और आप रविवार को सूर्य भगवान का व्रत भी रख सकते हैं।
2. सरकारी नौकरी पाने के लिए काले कपड़े के अंदर अभिमंत्रित मच्छ मणी और केतु मणी को एक साथ बांध दीजिए। ध्यान रखे की मच्छ मणी और केतु मणी को पहले अभिमंत्रित करना होगा,जिससे वो काम कर सके। इसके बाद उसकी पोटली बनाकर शनिवार के दिन भगवान शनि के मंदिर में चढ़ा आए। एक उपाय आपको 1 बार ही करना है।
3. सरकारी नौकरी पाने के लिए आप भगवान हनुमान के मंत्रों का जाप कर सकते हैं। आपको मंगलवार और शनिवार को ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108, दोहा-“कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाहीं” का भी 108 बार जाप करना होगा। ये मंत्र आपको ऊर्जावान करेंगे और आपकी मन मांगी इच्छा को पूरा करेंगे।
4. हर सोमवार भगवान शिव के मंदिर में कच्चा दूध और साबुत चावल चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होंगे। नंदी महाराज के कानों अपनी मन की बात कहें। इससे आपकी इच्छा जल्द पूरी होगी।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।