newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Upay for lunar eclipse: होली के दिन पड़ रहा साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण, कष्टों से मुक्ति पाने के लिए कर सकते हैं ये ज्योतिष उपाय

Astrological Upay for lunar eclipse: होली के लिहाज से ये चंद्र ग्रहण काफी अहम भी है। इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप कष्टों से मुक्ति पाने चाहते हैं तो होली पर पड़ने वाले चंद्र ग्रहण के दिन आप अचूक उपाय कर सकते हैं

नई दिल्ली। साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है और चंद्र ग्रहण मार्च में ही लगेगा। मार्च की 25 तारीख को चंद्र ग्रहण लगेगा और इसी दिन होली का त्योहार भी है। होली के लिहाज से ये चंद्र ग्रहण काफी अहम भी है। इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप कष्टों से मुक्ति पाने चाहते हैं तो होली पर पड़ने वाले चंद्र ग्रहण के दिन आप अचूक उपाय कर सकते हैं और हर तरह के कष्टों को दूर कर सकते हैं।

1. अगर आप आर्थिक कष्ट से गुजर रहे हैं तो  चंद्र ग्रहण की रात को एक टोटके से आप अपना आर्थिक कष्ट दूर कर  सकते हैं। इसके लिए ग्रहण की रात को नहा-धोकर पीले कपड़े पहन लें और घर की उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाएं। जिसके बाद एक थाली में महालक्ष्मी यंत्र बना ले और फिर महालक्ष्मी के मंत्रों का उच्चारण करें।

किन मंत्रों का करें जाप

1. ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं ॐ स्वाहा:
2. ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:


2. ग्रहण के दोष को कम करने के लिए आप ग्रहण के बाद लगने वाले सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और खीर बनाकर बाबा भोलेनाथ और मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इसके अलावा कपड़ों और अन्न का दान करने से भी आपको ग्रहण के दोष से मुक्ति मिलेगी।

3. ग्रहण वाले दिन शरीर को कष्टों से मुक्ति के लिए रात को साफ बर्तन में पानी या दूध भरकर रखें और अपने सिरहाने पर रखकर सोए। सुबह होते ही उस जल को प्रभावित कर दें। ऐसा करने से शारीरिक कष्टों में कमी आएगी।


4, अगर आपको अपनी नजर उतारनी है,तो पानी वाला जटा वाला नारियल लेकर अपने सिर से एंटी क्लोक वाइस उतारे और उसे फोड़ कर जलते जल में प्रवाहित कर दें।