
नई दिल्ली। शादी होना तो वैसे आम सी बात है लेकिन यही आम बात किसी-किसी के लिए मुसीबत बन जाती है। बहुत कोशिशों के बाद भी कहीं बात नहीं बन पाती है। इसके पीछे के कई कारण होते हैं, जैसे कुंडली का सातवां भाग ठीक न होना, मंगल का बहुत ज्यादा स्ट्रांग होना या कुंडली के अंदर मिलन बाधा दोष है। इन सभी चीजों से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपके लिए ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी शादी जल्द से जल्द हो जाएगी।
1. अगर शादी होने में बाधा आ रही है तो इसके लिए आपको हर मंगलवार को एक कटोरी गेहूं लेना है। गेहूं को लाल कपड़े में रखना है और उसके बीच बीच गुड़ रख देना है और उसकी पोटली बना लेनी है। उस पोटली को लेकर हनुमान मंदिर जाना है और भगवान हनुमान के सामने 108 बार भगवान राम का नाम लेना है। उसके बाद पोटली को हनुमान जी के चरण में दें और उनसे प्रार्थना करें कि जैसे वो मां सीता को लेकर आए थे, वैसे ही उनके लिए भी विवाह की चीजें आसान करें। ये उपाय लगातार 7 मंगलवार तक करना होगा।
2. हर शनिवार को अपनी मन्नत लेकर हनुमान जी के दर्शन करना है और शनिवार को हनुमान जी का नाम लेकर ही मीठी चीजों का दान करना है।
3. विवाह में देरी होने में शनि का जरूरी रोल होता है। ऐसे में शनिवार को शनि चालीसा का जाप करें और भगवान शनि के दर्शन करें। साथ ही शनिवार के दिन काले कपड़े पहनने से परहेज करें।
4. शुक्रवार के दिन किसी भी माता के मंदिर में जाकर लाल फूल अर्पित करना भी अच्छा रहेगा और ध्यान रखें कि विवाह के प्रस्ताव पर मंगलवार को कोई विचार न करें। मंगलवार के दिन के अलावा किसी भी आप कन्या या वर को देखने जा सकते हैं लेकिन मंगलवार को परहेज करें।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।