नई दिल्ली। पेट की समस्या होना वैसे तो आम बात है लेकिन कुछ लोगों के जीवन में ये जिंदगी भर बनी रहती है और परेशान करती है। ऐसे लोग कुछ भी खा ले, उन्हें परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है। पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए कई ग्रह कारक होते हैं, जिसके खराब या नीच में होने से पेट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से ग्रह पेट को प्रभावित करते हैं और कैसे आप पेट से जुड़ी समस्याओं को कुछ ज्योतिष उपायों के जरिए ठीक कर सकते हैं।
1.पेट का सीधा संबंध चंद्रमा, सूर्य, बृहस्पति और राहु से होता है। अगर आपको पेट से संबंधी बीमारी है ये ग्रह मुख्य कारक हो सकते हैं क्योंकि चंद्रमा शरीर में जल और खाने का संतुलन रखता है। अगर ये संतुलन बिगड़ता है तो पेट खराब होता है। जबकि सूर्य खाने को पचाने में मदद करता है और शरीर को ऊर्जा देता है। राहु आंतों को अच्छे से चलाने में मदद करता है। जबकि बृहस्पति पूरे पाचन तंत्र को ठीक करता है।
2. अगर आपको कब्ज से जुड़ी दिक्कत है तो अपनी दिनचर्या को ठीक करें और हफ्ते में एक बार जलीय उपवास जरूर करें और अपने शरीर में पानी की मात्रा बढ़ाएं। इसके लिए मोती या ओवल भी धारण कर सकते हैं। इसके अलावा नारंगी रंग के कपड़े पहनना शुरू करें।
3.भद्राक्ष का जल- सोमवार के दिन भद्राक्ष को पानी में भिगोकर उसका जल भगवान शंकर पर न चढ़ाकर अशोक सुंदरी पर चढ़ाए। इससे पेट संबंधी हर तरह की बीमारियों में राहत मिलेगी। साथ ही उस जल का सेवन भी करें।
4. अगर गैस की समस्या रहती है तो तनाव लेने से बचे और ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंडा पानी पीने से बचे। तांबे के बर्तन से पानी पीना शुरू करें, इससे लाभ होगा।
5. अगर आपको अल्सर की दिक्कत परेशान कर रही है, तो खाली पेट न रहे और फल और सब्जियां ज्यादा खाए। इसके अलावा चांदी के गिलास से पानी पिए और अगर आपने पुखराज पहना है तो त्याग दें।