नई दिल्ली। आजकल माता पिता को बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा उनके बिगड़ते व्यवहार की चिंता रहती हैं। बच्चे में चिड़चिड़ापन, जिद्दी होना, कहना न मानना, अपनी-अपनी चालना जैसी समस्याएं छोटी उम्र से ही देखने को मिल रही है जिससे उनकी पढ़ाई पर भी गलत असर पड़ता है। ऐसे में हम जिद्दी बच्चों के लिए ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिससे वो जिद्दी से बदलकर अच्छे बच्चे बन जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए माता पिता कौन-कौन से उपाय करने होंगे।
View this post on Instagram
1. इसके लिए आपको बुधवार के दिन एक पान का पत्ता लेना है और उसपर लाल सिंदूर और सुपारी रखकर भगवान गणेश के मंदिर में अर्पित करना चाहिए। जिसके बाद भगवान के सामने अपने बच्चे का नाम लें और उसकी बुद्धि और विवेक के लिए प्रार्थना करें। घर आकर बच्चे के माथे पर अंगूठा घर भगवान गणेश का 11 बार नाम लें।
2. आटे का चार मुखी दिया बनाए और उसमें सरसों का तेल भरे। दिए को शिव जी के मंदिर के चौखट के बीचो बीच लगाए। दिए जलाने के साथ-साथ बच्चे का नाम लें। ऐसा करने से बच्चा शांत हो जाएगा और बच्चे के गुस्से में आप खुद परिवर्तन देखेंगे।
3. बच्चे के नाम का एक घी का दिया 41 दिन तक रोज जलाए, दिये में 2 इलायची, 2 लौंग, एक कपूर डाल दें। दिए को प्रजल्लवित करते हुए अपने मन में प्रार्थना करें बच्चे का नाम लेकर। अगर किसी कारण से आप नहीं कर पा रही हैं, जिसके इसके लिए पिता भी सहयोग कर सकते हैं।
4.एक जायफल और चंदन की गांठ की माला बना लें और बच्चे के गले में डाल दें। एक और चंदन की गांठ और जायफल लेकर घिस कर रोजाना बच्चे के माथे पर तिलक लगाना है। इससे धीरे-धीरे बच्चा जिद्दी होना कम कर देगा।
5. शनिवार के दिन चांदी की डिब्बी में बच्चे के हाथ से काजल भरवाकर दान कर दीजिए।एक उपाय एक दिन ही करना है। इसे बच्चा उल्टा जवाब नहीं देगा और उसके जिद्दीपन में भी कमी आएगी।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।