newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Upay To Control Anger: गुस्सा और चिड़चिड़ेपन से बिगड़ रहे काम, तो गुस्से को कंट्रोल करने के लिए करें ये छोटे ज्योतिष उपाय

Astrological Upay To Control Anger: बार-बार गुस्सा आना अपनी सेहत और ग्रहों दोनों को परेशान कर सकता है। गुस्से पर काबू करने के वैसे तो कई उपाय हैं लेकिन हम आपके लिए कुछ खास ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर में बैठकर ही कर सकते हैं।

नई दिल्ली। गुस्सा आना आम बात है लेकिन कई बार ये गुस्सा और चिड़चिड़ापन बनते-बनते काम को बिगाड़ देता है। बार-बार गुस्सा आना अपनी सेहत और ग्रहों दोनों को परेशान कर सकता है। गुस्से पर काबू करने के वैसे तो कई उपाय हैं लेकिन हम आपके लिए कुछ खास ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर में बैठकर ही कर सकते हैं। इन उपायों से आप अपने गुस्से पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वो उपाय क्या हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by flavours of life (@rituals_remedies)


गुस्सा कंट्रोल करने के आसान उपाय

1.जिस इंसान को बहुत गुस्सा आता है, उसके लिए पहले एक कलावा लें और कलावे में एक गांठ लगाएं, जिसके बाद उस इंसान का नाम लेकर कलावे के सिक्के में लपेटे और नरसिंह की शिला पर फेंक दें। ऐसा करने से उस इंसान को कभी गुस्सा नहीं आएगा।

2.गुस्से के लिए तीन ग्रह जिम्मेदार होते हैं। पहला शनि, गुरू और मंगल। तीनों ही ग्रह अलग तरह के गुस्से देते हैं। जिन लोगों को गुस्सा बहुत आता है, उन्हें नीले और काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज करें।


3. घर में किसी एक शख्स को ज्यादा गुस्सा आता है तो घर में जंग लगा लोहा और गीली लड़कियों को बाहर करें और अपना स्टोर रूम साफ रखें।

4. जिस शख्स को गुस्सा आता है वो अगर मंगलवार को लाल रंग का फल दान करता है, तो इससे राहत मिलेगी। ये उपाय लगातार 7 मंगलवार तक करना होगा। आप सेब, स्ट्रॉबेरी, आलूबुखारा दान कर सकते हैं। इसके अलावा लाल रंग की मिठाई दान करना भी शुरू कर सकते हैं।


5.  अगर गुस्सा बहुत ज्यादा आता है तो अपने खाने में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि ये तामसिक भोजन है और गुस्से को बढ़ा सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।