newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Upay To Get Respect In in-laws House: नहीं मिल रहा ससुराल में मान-सम्मान, ये छोटे से ज्योतिष उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत

Astrological Upay To Get Respect In in-laws House: कुछ लड़कियां ससुराल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती है, जबकि बहुत सारी लड़कियों को ससुराल में मान-सम्मान नहीं मिलता है और हर वक्त तिरस्कार मिलता है। अगर आप भी अपने ससुराल में खुश नहीं है और मान-सम्मान पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं

नई दिल्ली। शादी के बाद ससुराल में अपनी पहचान और जगह बनाने में समय लग जाता है क्योंकि वो जगह किसी भी लड़की के लिए नई होती है, हालांकि कुछ लड़कियां ससुराल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती है, जबकि बहुत सारी लड़कियों को ससुराल में मान-सम्मान नहीं मिलता है और हर वक्त तिरस्कार मिलता है। अगर आप भी अपने ससुराल में खुश नहीं है और मान-सम्मान पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए क्या कहना होगा।

1. महिलाएं ससुराल में सम्मान प्राप्ति के लिए 11 चावल के दानों को लाल चंदन में रंग लें। इसके साथ एक बेलपत्र और 7 लाल फूल मां पार्वती पर चढ़ाए। मां पार्वती पर चढ़ाते हुए अशोक सुंदरी का ध्यान करें और अपनी प्रार्थना कहें। बता दें कि अशोक सुंदरी भगवान शिव और मां पार्वती की बेटी हैं।

2. जिन महिलाओं को मान-सम्मान नहीं मिलता है, वो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। पहला बेवजह किचन में समय न बिताए। किचन में रखे आटे के डिब्बे और चावल के डिब्बे को खाली न होने दे। समय से  पहले ही उसे भर दें। ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।


3. हल्दी मान-सम्मान बढ़ाने का बेहतरीन उपाय है। बुधवार के दिन कच्ची हल्दी को पानी में खूब उबाल लीजिए और उससे नहा लीजिए। इसके अलावा रोजाना कच्ची हल्दी और चंदन का टीका माथे पर जरूर लगाएं।

4. अगर कोई मां अपनी बेटी के जीवन में खुशियां लाना चाहती है तो वो एक पोटली में 7 हल्दी की गांठ लेकर उसमें पीले चावल और अपनी इच्छा अनुसार पैसे रखकर पोटली बना लें और अपनी बेटी को दे दीजिए। इससे बेटी के जीवन में खुशहाली आ जाएगी।


5. लाल कपड़े में थोड़े से चावल, एक चांदी का सिक्का( जिस पर मां लक्ष्मी और गणेश बने हो) बांधकर उस वक्त अपनी बेटी को दें , जिस वक्त उसकी घर से विदाई हो रही हो। ऐसा करने से बेटी को ससुराल में खूब मान-सम्मान मिलेगा।