newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrological Upay to get Rid Of Addiction: नशे की लत से बर्बाद हो रहा परिवार, ये ज्योतिष उपाय कर सकते हैं मदद

Astrological Upay to get Rid Of Addiction: नशे का नकारात्मक असर सिर्फ नशा करने वाले पर नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है। नशा एक इंसान करता है, लेकिन इसका खामियाजा पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ी और समाज को भुगतना पड़ता है।

नई दिल्ली। नशा ऐसी बीमारी है, जो हर किसी को बर्बाद कर सकती है। नशे का नकारात्मक असर सिर्फ नशा करने वाले पर नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है। नशा एक इंसान करता है, लेकिन इसका खामियाजा पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ी और समाज को भुगतना पड़ता है। अगर आपके घर में भी  कोई नशे का आदी है तो आप कुछ ज्योतिष उपाय ये नशे की गंदी आदत को हटा सकते हैं। ये उपाय बहुत छोटे-छोटे हैं। तो चलिए जानते हैं कि नशा छुड़ाने के लिए आपको क्या उपाय करना होगा और नशे का संबंध किस ग्रह से है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jai Shree Ram (@jaishreeramji_jsr)


1. अगर आपके घर में कोई भी नशे का आदी है तो आपको सोमवार के दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा लेना है और उनकी आंखों में सुरमा लगाना है। जिसके बाद जोड़े को शिव मंदिर में जाकर चढ़ा देना है। चढ़ाते वक्त उस शख्स का नाम जरूर लें, जिसे नशे की आदत हैं। ये उपाय एक बार ही करना होगा।

2. नशे की कारक राहु को माना गया है, जबकि शनि किसी भी चीज की लत लगा देते हैं। इसके अलावा अगर बृहस्पति खराब हो तो नशे से लीवर खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। अगर आप अपनी नशे की लग  छुड़ाना चाहते हैं तो सुबह सूरज को जल देने के बाद इसके सामने गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें। ये  काम आपको रोज करना होगा।

3. नशे की आदत छुड़वाने में पन्ना और मोती दोनों ही रत्न काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आप किसी एक रत्न को धारण कर सकते हैं। इसके अलावा एकादशी का व्रत करना शुभ करता है।

4. शनिवार के दिन एक बोतल में शराब लेकर नशे की लत वाले इंसान के ऊपर से 21 बार वार दें। फिर उसमें सरसों का तेल मिलाकर उसे बंद करके किसी पानी वाली जगह पर उल्टा गाड दें। जिससे बोतल के ऊपर पानी तैरता रहे।