नई दिल्ली। मंदिर घर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। माना जाता है कि मंदिर को घर में जितना हिस्सा दिया जाता है, उतनी ही पॉजिटिव ऊर्जा घर में वास करती है। मंदिर को सजाने से लेकर विशेष पूजा के लिए लोग मंदिर में कुछ सामान रखते है लेकिन कुछ सामान मंदिर में या उसके आस-पास नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन चीजें मंदिर में नहीं रखनी चाहिए।
View this post on Instagram
1.माचिस- माचिस को मंदिर में नहीं रखना चाहिए। आप माचिस का डिब्बा मंदिर में रख सकते हो लेकिन दिए या धूप को जलाने के बाद माचिस की तीली को मंदिर के आसपास न फेंके। जली हुई माचिस की तीली घर में नकारात्मकता पैदा करती है। इसलिए जली हुई माचिस को मंदिर से दूर रखें।
2. चावल- अगर आपने मंदिर में पूजा के दौरान चावलों का इस्तेमाल किया है तो उन चावलों को ज्यादा समय तक मंदिर में न रखें। इसके अलावा चावलों का इस्तेमाल खाली न करें, उसे हमेशा जल्दी में डुबोकर करें।
3. पूर्वजों की तस्वीर- मंदिर में देवी-देवताओं का वास होता है। कुछ लोग मंदिर में अपने पूर्वजों की तस्वीर रखते हैं लेकिन ये गलत है। मंदिर में कभी भी उन लोगों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, जो इस दुनिया में नहीं हैं। इसमें मंदिर की पॉजिटिविटी पर असर पड़ता है।
4. भैरव और शनिदेव की मूर्ति- मंदिर में भैरव देव और शनिदेव की मूर्ति कभी नहीं रखनी चाहिए। भैरव देव और शनिदेव की पूजा हर कोई नहीं कर सकता है और ये देवता अपनी अत्यधिक ऊर्जा के लिए पूजे जाते हैं
5. माता लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति- माना जाता है कि मंदिर में माता लक्ष्मी की खड़ी मूर्ति की भी पूजा नहीं करनी चाहिए और न ही मंदिर में रखनी चाहिए। कहा जाता है कि खड़ी माता लक्ष्मी की मूर्ति रखने से धन का टिकाव घर में नहीं हो पाता है।