
नई दिल्ली। एक उम्र के बाद माता-पिता को बच्चों की शादी की चिंता सताती है लेकिन कुछ बच्चे अपनी मनचाही शादी करना चाहते है। कई बार मनचाही शादी करने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं, कभी माता- पिता नहीं मानते हैं तो कभी परिस्थितियां मैच नहीं करती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है और मनचाही शादी करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ज्योतिष उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी मनचाही शादी की मुश्किलें थोड़ी कम होगीं। तो चलिए जानते हैं कि वो उपाय कौन-कौन से हैं।
View this post on Instagram
1, शिवजी के मंदिर में जाकर लाल कपड़े में कुछ बेर बांध ले और उस पोटली को भगवान शिव पर अर्पित कर दें। इसके साथ ही भगवान शिव के सामने घी का दिया जलाएं और उसमें 5 लौंग बांध दें और मंदिर में बैठकर ही ओम नमः: शिवाय का जाप करें, वो भी 108 बार। ऐसा आपको 11 सोमवार करना होगा।
2. गुरु और शुक्र लवमैरिज के कारक माने जाते हैं और किसी की कुंडली देखकर पता लगाया जा सकता है कि प्रेम विवाह होगा या नहीं। अगर लड़के का शुक्र पाव भाव है और लड़की का गुरु पाव भाव में है तो ये लव मैरिज होने का संकेत हैं। तो इसके लिए किसी अच्छे ज्योतिष से अपनी कुंडली दिखाना भी न भूलें।
3. अगर आपकी लव मैरिज में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो 7 शुक्रवार राधा-कृष्ण के मंदिर में जाए। अपने साथ एक बांसुरी और दो गुलाब के फूल लेकर आए और उन्हें पूरे मन से चढ़ाए। ऐसा करने से शादी में आ रही दिक्कतें कम होगी।
4. अगर प्रेम विवाह के लिए माता-पिता नहीं मान रहे हैं तो प्रत्येक मंगलवार को भगवान शिव और माता गौरी के मंदिर में पान चढ़ाए। अगर पान नहीं है तो मीठा गुलकंद चढ़ाए। ऐसा आपको 7 मंगलवार तक करना होगा।
5, अगर पार्टनर ही विवाह में रुचि नहीं दिखा रहा है और आनाकानी कर रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में 7 हनुमान चालीसा रख आनी है और अगले 6 मंगलवार को उसी मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना है।