newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astrology Upay To Own Property: घर या जमीन खरीदने में आ रही है अड़चन, तो ज्योतिष उपाय हैं हर बाधा का हल

Astrology Upay To Own Property: कई बार ऐसा होता है कि आप घर की तलाश में होते हैं लेकिन घर मिल नहीं पाता है। ऐसे में नीम की लकड़ी का घर बनाए और किसी गरीब बच्चे को वो दान कर दें। अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो उसको मंदिर में घर आए।

नई दिल्ली। हर किसी का अपने घर का सपना होता है और सिर्फ छत और प्रॉपर्टी पाने के लिए इंसान जिंदगी भर कमाता है। घर लेने के लिए हर कोई भगवान से मन्नत करता है कि उसकी छत का इंतजाम हो जाए। अगर आप भी मन में घर या जमीन की इच्छा रखते हैं तो हम आपके लिए ज्योतिष उपाय और मंत्र लेकर आए हैं, जिससे आप अपना मनचाहा घर और जमीन पा सकते हैं। ये मंत्र आपके वित्तीय संकट को भी मिटा सकता हैं।


1. मनचाही प्रॉपर्टी या घर पाने के लिए भगवान विष्णु के अवतार भगवान वराह की पूजा करनी चाहिए।भगवान वराह के आशीर्वाद से जीवन में समृद्धि आती है और ये यह किसी संपत्ति को खरीदने या उसके रखरखाव के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन देते हैं। आप इसके लिए भगवान वराह के बीज मंत्र का जाप करें।

2. आप तीन सूखा नारियल या जटा वाले नारियल शुक्रवार के दिन घर में लाकर रख दें। जिसके बाद एक नारियल को शनिवार के दिन शिव मंदिर में रख दें। दूसरा नारियल रविवार और तीसरा नारियल सोमवार को मंदिर में रख दें और अपनी मन्नत मांगे।ऐसा करने से मन्नत जल्द पूरी होगी। ये उपाय 6 महीने तक लगातार करना होगा।

3.घर या जमीन खरीदने के लिए आपको  श्री गणेश के मंदिर में  गुड़ और गेहूं अर्पित करना होगा और ये आपको लगातार 5 मंगलवार तक करना होगा। आपकी मन्नत जल्द पूरी होगी और घर खरीदने में आ रही बाधा भी दूर होगी।

4.  एक लाल कपड़े में 6 कौड़ियां,6 चुटकी कुमकुम,नौ बिंदी,, 6 लौंग,नौ मुट्ठी मिट्टी  लेकर बांध लें और उसकी पोटली बना लें और मंगलवार के दिन किसी चलती हुई नदी में अपनी मन्नत को कहकर नदी में प्रवाहित कर दें।


5. कई बार ऐसा होता है कि आप घर की तलाश में होते हैं लेकिन घर मिल नहीं पाता है। ऐसे में नीम की लकड़ी का घर बनाए और किसी गरीब बच्चे को वो दान कर दें। अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो उसको मंदिर में घर आए। ऐसा करने से घर जल्द मिल जाएगा।