नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रत्नों का काफी महत्व माना गया है। ज्योतिष के मुताबिक हर रत्न का अपना अलग-अलग गुण है और इनका हमारे जीवन पर काफी गहरा प्रभाव भी पड़ता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी रत्न को धारण कर सकता है, ऐसा बिलकुल नहीं है। अर्थात किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिषाचार्यों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। ऐसे में अगर आप मूंगा रत्न धारण करने की सोच रहे हैं तो इसे धारण करने से पहले यहां जान लीजिये मूंगा रत्न धारण करने के प्रमुख फायदे।
ज्योतिष शास्त्र में मूंगा रत्न के कई चम्तकारिक लाभ बताये गए हैं। ऐसी मान्यता है कि मूंगा धारण करने से व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में मंगल को महत्वकांक्षा, ऊर्जा और तेज का ग्रह माना गया है।
मूंगा रत्न धारण करने के फायदे
जीवन की बाधाएं होंगी दूर: मूंगा धारण करने से व्यक्ति को अपने शत्रुओं से छुटकारा मिलता है। जीवन की बाधाओं पर सफलता पाने में मदद मिलती है। इस रत्न को पहनने से जीवन के हर क्षेत्र में व्यक्ति को सफलता मिलती है।
मांगलिक दोष से मुक्ति: अगर व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष है तो ऐसे में उसे मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि मूंगा रत्न को धारण करने से व्यक्ति के जीवन में मांगलिक दोष का अशुभ प्रभाव कम होता है। साथ ही जिन लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वो भी मूंगा धारण कर सकते हैं।
आलस्य होता है दूर: रत्न शास्त्र के मुताबिक मूंगा धारण करने से व्यक्ति का आलस्य दूर होता है और विचारों में स्पष्टता आती है। मूंगा सभी कामों को समय से पहले समाप्त करने का साहस प्रदान करता है।
बेहतर मानसिक स्वास्थ्य: मूंगा व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव डालता है। जो लोग डिप्रेशन और चिंता से जूझ रहें है उन्हें भी मूंगा धारण करना चाहिए।
गुस्से पर रहता है नियंत्रण: जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता है उन्हें भी मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि मूंगा गुस्से पर नियंत्रण रखने में सहायता प्रदान करता है। जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमीं रहती है वो भी मूंगा धारण कर सकते हैं।
त्वचा रोग से छुटकारा: त्वचा संबंधी समस्याओं से घिरे रहने वाले व्यक्तियों को भी मूंगा धारण करना चाहिए। मान्यता है कि मूंगा आपके रक्त को शुद्ध करने में मदद करता है और चोट-चपेट आदि से बचाता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकरियों की न्युजरूमपोस्ट पूरी तरह से पुष्टि नहीं करता है। अर्थात इसे अपनाने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।