newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shani Jayanti 2022: शनि जंयती पर ऐसे बांधे पैरों में काला धागा, पैर तो खूबसूरत लगेंगे ही किस्मत को भी लगेंगे चार चांद

Shani Jayanti 2022: शनिदेव से जुड़े टोने- टोटके और उपाय भी इसी दिन किए जाते हैं। इस दिन शनिदोष आदि से संबंधित उपाय करने से भगवान शनिदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है। ऐसे ही टोटकों में से एक उपाय है पैर में काला धागा बांधना।

नई दिल्ली। ज्‍येष्‍ठ मास की अमावस्‍या तिथि पर हर साल शनि जयंती मनाई जाती है। इस साल शनि जयंती 30 मई दिन सोमवार को पड़ रही है और इस मौके पर पूरे विधि विधान से शनि महाराज की पूजा की जाती है। इसके अलावा शनिदेव से जुड़े टोने- टोटके और उपाय भी इसी दिन किए जाते हैं। इस दिन शनिदोष आदि से संबंधित उपाय करने से भगवान शनिदेव की कृपा प्राप्त की जा सकती है। ऐसे ही टोटकों में से एक उपाय है पैर में काला धागा बांधना। इस दिन भगवान शनिदेव की पूजा करने के बाद काले धागे को अपने पैर में बांधने से हर तरह की बुरी नजर से बचाव होता है। इसके अलावा इससे और क्या-क्या फायदे हैं आइए आपको बताते हैं।

आजकल लोग पैर में काला धागा फैशन के तौर पर पहनते हैं। इससे पैर खूबसूरत दिखते हैं। लेकिन ज्‍योतिष नजरिये से देखें तो काला धागा हर तरह की नकारामक शक्तियों को आपसे दूर रखता है। क्रोधी स्वभाव वाले शनि के दोष से बचने के लिए शनिवार के दिन पैर में काला धागा पहनना चाहिए। अगर आपकी कुंडली में शनि के साथ राहू-केतु दोनों ग्रह कमजोर अवस्‍था में हों तो शनिवार के दिन पैर में काला धागा बांधें। इससे आपको निश्चित ही लाभ होगा। ज्‍योतिष में ये दोनों ग्रह छाया ग्रह माने गए हैं। कुंडली में किसी दुश्‍मन ग्रह के साथ मिलकर राहु और केतु व्यक्ति को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में पैर में काला धागा पहनना काफी फायदेमंद होता है।

काला धागा धारण करने का तरीका

1.काले धागे को हमेशा शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद धारण करना चाहिए।

2.अगर ये धागा किसी शनि मंदिर या फिर किसी भैरव मंदिर में ले जाकर या फिर वहीं से खरीदकर पहनें तो काफी लाभ मिलता है।

3.काले धागे को धारण करने के बाद 21 बार शनि के बीज मंत्र का जप करना काफी अच्छा होता है।

4.अगर आपने पैर में काला धागा पहना है तो भूलकर भी गले में लाल या फिर पीला धागा धारण न करें।