newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

16 June 2024 Ka Rashifal: तनाव में गुजरेगा कर्क राशिवालों का दिन तो वृष वालों का विवाह होगा तय, जानिए 16 जून का राशिफल

16 June 2024 Ka Rashifal: आज वृष राशि वालों के विवाह की बात पक्की हो सकती है। जबकि कर्क राशि वालों का सारा दिन आज चिंता और तनाव के साथ गुजरने वाला है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 16 जून का दिन।

नई दिल्ली। आज 16 जून 2024, रविवार का दिन है। आज वृष राशि वालों के विवाह की बात पक्की हो सकती है। जबकि कर्क राशि वालों का सारा दिन आज चिंता और तनाव के साथ गुजरने वाला है। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 16 जून का दिन।

मेष

अथक प्रयास के बाद कार्य सफल होगा
पेट की समस्या में आराम होगा
नई नौकरी में सफलता मिलेगी
शुभ रंग: लाल
उपाय: भगवान सूर्य के मंत्र जाप करें

वृष

अविवाहित लोगों के विवाह की बात तय होगी
मन की पुरानी इच्छा पूरी होगी
काम का नया अवसर भी मिलेगा
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: शिव मंत्र का जाप करें

मिथुन

नौकरी में अचानक उन्नति हो सकती है
पड़ोसियों से विवाद हल होगा
कारोबार में समय ज्यादा दें
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: बुध मंत्रों का जाप करें

कर्क

सारा दिन तनाव और चिंता बनी रहेगी
स्थान परिवर्तन करना शुभ होगा
मान सम्मान की प्राप्ति का योग है
शुभ रंग: लाल
उपाय: भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें

सिंह

फेफड़ों की समस्या परेशान कर सकती हैं
अधिकारी वर्ग से लाभ होगा
अपने पिता का सम्मान करें
शुभ रंग: नारंगी
उपाय: बच्चों को लेखन सामग्री दान दें

कन्या

मन में उत्साह बना रहेगा
दिनभर किसी कार्य से बाहर रहेंगे
परिवार के झगड़े खत्म होंगे
शुभ रंग: सिल्वर
उपाय: बीमार जीव जंतुओं की सेवा करें

तुला

किसी महिला मित्र से मदद मिलेगी
नौकरी में बदलाव ना करें तो बेहतर है
सेहत की समस्या खत्म होग
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: गौशाला में हरा चारा अवश्य डालें

वृश्चिक

हृदय रोग की समस्या से बचें
व्यापार में धन ना लगाएं
स्थान परिवर्तन का योग है
शुभ रंग: मरून
उपाय: किसी भी धार्मिक स्थल की सफाई करें

धनु

सारा दिन व्यर्थ में दौड़भाग बनी रहेगी
कोई महत्वपूर्ण काम बिगड़ सकता है
अपनों का अपमान ना करें
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: पीली वस्तु का दान करें

मकर

दूसरों के बहकावे में आकर ना झगड़े
अचानक धन प्राप्ति होगी
नए लोगों से मित्रता ना करें
शुभ रंग नीला
उपाय शक्कर और काले तिल चीटियों को डालें

कुंभ

अकारण विवाद की स्थिति बन सकती है
विवाह की समस्याएं खत्म होगी
महत्वपूर्ण काम से बाहर जाएंगे
शुभ रंग: काला
उपाय: निर्धन व्यक्ति को अन्न दान करें

मीन

विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी
रुके हुए काम बनेंगे
अपने भाग्य पर भरोसा रखें
शुभ रंग: सुनहरी
उपाय: भगवान शिव की उपासना करें