newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, जानिए नौ दिनों में क्या करें और क्या नहीं

Chaitra Navratri 2023: कई बार लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पाता। तो आज हम आपको बताने जा रहा है कि नवरात्रि के इन 9 दिनों में कौन से ऐसे काम हैं जो आपको नहीं करने चाहिए और किन कामों को नवरात्रि में जरूर करने चाहिए…

नई दिल्ली। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पर्व की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की उपासना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है। इसे घट स्थापना भी कहा जाता है। इसके अलावा इस दिन जौ भी बोए जाते हैं। मां दुर्गा की उपासना के इन नौ दिनों में भक्त व्रत रखकर मां की सच्चे मन से आराधना करते हैं। नवरात्रि के 9 दिन काफी खास होते हैं ऐसे में आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए। कई बार लोग अनजाने में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उन्हें इसका फायदा नहीं मिल पाता। तो आज हम आपको बताने जा रहा है कि नवरात्रि के इन 9 दिनों में कौन से ऐसे काम हैं जो आपको नहीं करने चाहिए और किन कामों को नवरात्रि में जरूर करने चाहिए…

Chaitra Navratri 2023..

नवरात्रि 2023 में क्या करें

  • नवरात्रि के पूरे नौ दिनों में सुबह नहाकर पूजा-पाठ करें, घर की अच्छे से साफ-सफाई करें.
  • मंदिर को गंगा जल छिड़क कर साफ करें और मां की सच्चे मन से पूजा करें.
  • नवरात्रि में मां को लाल रंग के फूल, श्रृंगार का सामान और चुनरी जरूर चढ़ाएं.
  • नवरात्रि के नौ दिनों में मां के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है ऐसे में उन रूपों को उनकी पसंद का भोग जरूर लगाएं.
  • अगर आप अपने घर में नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाते हैं तो आपको  दुर्गा सप्तशती और दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए.
  • नवरात्रि में व्रत रखने के दौरान फल का ही सेवन करें.
  • नवरात्रि में सात्विक भोजन करें और तन, मन से ब्रह्मचर्य रहें.

नवरात्रि में इन कामों को बिलकुल न करें.

  • नवरात्रि में तामसिक चीजें जैसे लहसुन-प्याज का सेवन न करें। लहसुन-प्याज के अलावा शराब, धूम्रपान भी इस्तेमाल न करें.
  • नवरात्रि का जो लोग व्रत कर रहे हैं ऐसे लोगों को जमीन पर सोना चाहिए.
  • इन नौ दिनों में किसी के लिए बुरे विचार, गुस्सा, या जलन न लाएं.
  • इन दिनों में बाल और नाखून, दाढ़ी न बनवाएं.
  • नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों का भी इस्तेमाल करने से बचें.
  • व्रत-पूजा पाठ के दौरान आपको गंदे कपड़ों को भी पहनने से बचना चाहिए.