नई दिल्ली। Chandra Grahan 2023 Date Sutak Kaal in India: भारत में कब चंद्रग्रहण लगेगा? क्या होगी टाइमिंग? कौन-सी सावधानियां होंगी बरतनी? नहीं बरतने पर क्या हो सकते हैं दुष्परिणाम? अगर आप भी इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाश रहे हैं?, तो समझ लीजिए कि आप बिल्कुल सही जगह पर आए, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको आपके जेहन में उठ रहे इन्हीं सब सवालों के बारे में विस्तारपूर्वक जवाब देने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि आखिर चंद्रग्रहण होता क्या है ?
क्या होता है चंद्रग्रहण (What is Chandra Grahan 2023)
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है और चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाता है। इस पूरी प्रक्रिया में एक समय ऐसा भी आता है, जब चंद्रमा और पृथ्वी एक साथ आ जाते हैं, तो उस स्थिति को खगोलीशास्त्र में चंद्रग्रहण के नाम से जाना जाता है। यह साल में कई बार लगता है। चंद्रग्रहण लगने पर लोगों को कई प्रकार की सावधानियां भी बरतनी होती हैं, क्योंकि इसके पीछे ज्योतिषी मायने भी निहित हैं। आइए, आगे इसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं।
कब लगेगा भारत में चंद्रग्रहण ( When will the lunar eclipse occur?)
कल यानी की 28 अक्टूर को भारत रात 11 बजकर 30 मिनट पर चंद्रग्रहण लगेगा और इसका समापन 3 बजकर 56 मिनट पर होगा तो कुल मिलाकर यह कहना उचित रहेगा कि रात 01 बजकर 44 मिनट पर मध्य काल और इसका मोक्ष रात्रि 02 बजकर 24 मिनट पर होगा। यह चंद्रग्रहण 4 घंटे 24 मिनट का होगा।
इन देशों में भी दिखेगा चंद्रग्रहण
बता दें कि भारत के अलावा कई देशों में चंद्रग्रहण देखने को मिलेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी प्रशांत महासागर और रूस के पूर्वी भाग है। ऐसे में लोग इस चंद्रग्रहण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
कितने बजे लगेगा चंद्रग्रहण का सूतक काल (What time will the lunar eclipse occur?)
वहीं, बात अगर चंद्रग्रहण के सूतक काल की बात करें, तो चंद्र ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल 28 अक्टूबर शाम 4 बजकर 5 मिनट बताया जा रहा है। सूतक काल में भगवान की पूजा और प्रतिमा को स्पर्श करना अशुभ माना जाता है।
चंद्रग्रहण के समय ना करें ये काम (What things should not be done during lunar eclipse)
1. मंदिर में पूजा पाठ ना करें। किसी भी प्रतिमा को स्पर्श ना करें।
2. सूतक काल में घर में भोजन ना पकाए, बल्कि तुलसी के पत्ते डाले।
3. चंद्र ग्रहण में क्रोध ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो इसका असर अगले 15 दिनों तक रह सकता है।
4. चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या किसी वीरान इलाके में ना जाए, क्योंकि इससे नकारात्मक शक्तियां पैदा होती हैं।
5. चंद्र ग्रहण के समय किसी भी प्रकार का शुभ काम नहीं करना चाहिए, क्योंकि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का असर ज्यादा रहता है।
6. चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद कोई भी पौधा ना छूए।
चंद्रग्रहण में क्या करें (Do these things during lunar eclipse)
1. भगवान के मंत्रों का जाप करें।
2. शुद्र जल से स्नान करें।
3. गरीबों को दाना दें।
4. घर को शुद्ध करें, ताकि नकारात्मक शक्तियां दूर हों।